Home » खेल » Neeraj Chopra: अरशद को भारत बुलाने पर ट्रोल हुए नीरज चोपड़ा, दिया करार जवाब, कहा- गलत बात पर नहीं रहूंगा चुप

Neeraj Chopra: अरशद को भारत बुलाने पर ट्रोल हुए नीरज चोपड़ा, दिया करार जवाब, कहा- गलत बात पर नहीं रहूंगा चुप

News Portal Development Companies In India
Neeraj Chopra

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: हाल ही में भारत के स्टार खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस बार के ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट और पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को भारत आमंत्रित किया था, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। इस पर अब नीरज चोपड़ा की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने ट्रोलर्स  को करार जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने ताज़ा किए घाव, याद आई 2000 और 2002 की घटना

देशभक्ति पर उठे सवाल 

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा ने लिखा, वैसे तो मैं कम बोलता हूं, लेकिन गलत बात के खिलाफ बिलकुल भी चुप नहीं रहूंगा। वह भी तब जब मेरी देशभक्ति और मेरे परिवार के सम्मान पर सवाल उठने लगे। दरअसल, नीरज चोपड़ा को पाकिस्तानी जैवलीन थ्रो विजेता अरशद नदीम को क्लासिक में बुलाने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। अरशद नदीम को भारत आने का आमंत्रण देने के चलते नीरज चोपड़ा लोगों के निशाने पर आ गये। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं और गलियां दे रहे हैं।

क्लासिक इवेंट के लिए अरशद को भेजा था न्योता

Neeraj Chopra

नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा,  मेरे परिवार को भी नहीं बख्शा गया। अरशद को मेरा निमंत्रण सिर्फ़ एक खिलाड़ी की तरफ़ से दूसरे खिलाड़ी को था, इससे ज़्यादा कुछ नहीं। नीरज चोपड़ा के क्लासिक इवेंट का उद्देश्य दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भारत लाना और देश को बड़े खेल आयोजनों का मेज़बान बनाना था। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को सोमवार को आमंत्रण भेजा गया था, यानी पहलगाम हमले से एक दिन पहले। नीरज ने आगे लिखा, ‘पिछले 48 घंटों में, जो कुछ भी हुआ, उसके बाद अरशद का इस कार्यक्रम में आना असंभव था। मेरा देश और उसका हित मेरे लिए सबसे पहले है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरे देश की तरह मैं भी इस हमले से दुखी हूं और गुस्से में हूं।”

ट्रोलिंग पर जताया दुःख

नीरज ने खुद पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा, “मैंने सालों तक गर्व के साथ देश का नाम ऊंचा किया और अब मेरी ईमानदारी पर सवाल उठ रहा है, इसे देखकर दुःख हो रहा है। उन्होंने आगे लिखा, मुझे और मेरे परिवार को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है। हम आम लोग हैं, हमें किसी और चीज के लिए गलत नहीं समझा जाना चाहिए।” उन्होंने कुछ मीडिया पर झूठी कहानियां बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कुछ मीडिया हाउस मेरे बारे में झूठी बातें फैलाते हैं, लेकिन मेरी चुप्पी का मतलब यह नहीं है कि, वह सब बातें सच हैं।”

नीरज ने लोगों की बदलती निष्ठा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “एक साल पहले जब मेरी मां ने अपनी सादगी में कुछ कहा था, तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ़ की गई थी, लेकिन आज वही लोग उसी बात के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।”

नीरज की मां की भी हुई आलोचना

Neeraj Chopra

बता दें कि, पिछले साल ओलंपिक में जब नीरज ने सिल्वर और अरशद ने गोल्ड जीता था, तब नीरज की मां ने अरशद नदीम को अपना बेटा बताया था, उस समय लोगों और मीडिया ने उनकी खूब तारीफ़ की थी, लेकिन अब उसी बात के लिए नीरज की मां की आलोचना की जा रही है और उन्हें गालियां दी जा रही हैं।

सपोर्ट में आए फैंस

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने देश के प्रति सम्मान और निष्ठा को सामने रखा और कहा, “मैं और अधिक मेहनत करूंगा, ताकि दुनिया भारत को सम्मान और गर्व के साथ देखे।” नीरज चोपड़ा के ट्वीट के बाद अब तमाम यूजर उनके सपोर्ट में आ गये हैं। साथ ही कई लोगों ने दक्षिणपंथी ट्रोल्स से भी सवाल किया कि, वे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर उंगली क्यों नहीं उठा रहे हैं, जो हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ देखे गए थे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ बैठे और बात करते हुए नजर आये थे। लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि, नीरज चोपड़ा के लिए गाली और अनुराग ठाकुर पर चुप्पी! दक्षिणपंथी ट्रोल्स का ये दोहरा मापदंड क्यों है?

पहलगाम हमले में बाद निशाने पर आये नीरज

Neeraj Chopra

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी समुदाय ने नीरज चोपड़ा को गाली देना शुरू कर दिया। उन्हें देशद्रोही और पाकिस्तान प्रेमी तक कहा गया। कुछ लोगों ने उन्हें गाली देकर ट्रोल किया और कहा कि, नीरज जैसे लोग हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का भ्रम पैदा करते हैं। सोशल मीडिया ट्रोल्स का यह समूह सामूहिक रूप से नीरज चोपड़ा को गाली दे रहा था, जिस पर अब नीरज चोपड़ा में प्रतिक्रिया दी है।

 

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमला, 10 पर्यटक घायल, 2 की मौत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?