Home » क्राइम » Youtuber Jyoti Malhotra Case: पुलिस को नहीं मिला आतंकवाद से जुड़ा सुराग, जांच जारी

Youtuber Jyoti Malhotra Case: पुलिस को नहीं मिला आतंकवाद से जुड़ा सुराग, जांच जारी

News Portal Development Companies In India
Youtuber Jyoti Malhotra Case

नई दिल्ली। Youtuber Jyoti Malhotra Case:  हाल ही में हरियाणा के हिसार से कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर मीडिया चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक पर मसालेदार खबरों की बाढ़ आ गई, लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर हिसार पुलिस का कहना है कि, ज्योति के पास से कोई ऐसी संवेदनशील जानकारी नहीं मिली और न ही आतंकी संबंधों से जुड़ा कोई सबूत मिला है। हालांकि अभी जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें- Female Youtuber Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थीं ज्योति

Youtuber Jyoti Malhotra Case

यूट्यूबर ज्योति के मामले में बात करते हुए हिसार पुलिस ने कहा है कि, उन्हें बीते दिनों जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया था। पुलिस को शक था कि, उनके संबंध आतंकियों से हैं और वे देश व सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को उलपब्ध करा रही हैं। पुलिस ने बताया, अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे ये साबित हो सके कि, ज्योति के संबंध आतंकी संगठनों से हैं। हालांकि, वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों (PIO) के संपर्क में थीं।

यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ चलाती हैं ज्योति

33 साल की ज्योति यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ चलाती हैं। इस चैनल पर 3.77 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, जबकि उनके इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फ़ॉलोअर हैं। ज्योति को जासूसी के शक में 16 मई को गिरफ़्तार किया गया था। अब इस मामले में बात करते  हुए हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि, ज्योति मल्होत्रा ​​को सशस्त्र बलों या उनकी योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन यह जानने के बावजूद कि, जिनके साथ वह संपर्क हैं, उनमें से कुछ पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंट हैं, उन्होंने उसने संपर्क बनाये रखा।

एसपी ने कहा, “अभी तक हमें किसी भी आतंकी गतिविधि में उनके शामिल होने या किसी आतंकी समूह से उसके जुड़ाव का कोई सबूत नहीं मिला है। न ही हमें ऐसा कोई दस्तावेज़ नहीं मिला है, जो ये साबित कर सके कि, वह किसी पीआईओ से शादी करना चाहती हैं  या इस्लाम धर्म अपनाना चाहती हैं।”

पाकिस्तान और चीन की यात्रा कर चुकी हैं ज्योति

Youtuber Jyoti Malhotra Case

बता दें कि, अब तक की हुई जांच में पुलिस को पता चला है कि, ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा कर चुकी हैं। पुलिस उनके वित्तीय लेन-देन और यात्रा विवरण की जांच कर रही है। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस का शक बढ़ गया है कि, उत्तर भारत में पाकिस्तान से जुड़ा जासूसी नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। ऐसे में एहतियात बरतते हुए पुलिस ने पिछले दो सप्ताह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जासूसी के आरोप में 12 लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर रही है।

नहीं मिली कोई डायरी

एसपी ने बताया, ज्योति के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और 18 मई को ही गिरफ्तार किए गए वीजा एजेंट हरकीरत सिंह के दो मोबाइल फोन को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया, “विश्लेषण का काम हिसार पुलिस को नहीं सौंपा गया है। यूट्यूबर को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान कुछ केंद्रीय एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की, लेकिन उसकी हिरासत किसी अन्य एजेंसी को नहीं दी गई। एसपी ने ये भी कहा कि, हमने ज्योति के पास से ऐसी कोई डायरी या उसके पन्ने नहीं बरामद किये हैं, जिसकी चर्चा मीडिया में हो रही है। एसपी ने डायरी वाली खबर को फर्जी करार दिया।

जांच एजेंसियों ने की पूछताछ

Youtuber Jyoti Malhotra Case

गौरतलब है कि 33 साल की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी गुर्गों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में 16 मई को अरेस्ट किया गया था। उसके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था। रिमांड के दौरान, ज्योति से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारियों ने भी पूछताछ की। हालांकि, उन्हें ज्योति के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी के संपर्क में थीं ज्योति

Youtuber Jyoti Malhotra Case

एक दिन पहले, हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया था कि, ज्योति बीते 13 मई को भारत से निष्कासित किए  गए पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी ​​दानिश के संपर्क में थीं।  विकास ने बताया “दानिश उसे एक संपत्ति के रूप में विकसित कर रहा था। वह अन्य यूट्यूब प्रभावशाली लोगों के संपर्क में थी।” उन्होंने कहा, ज्योति की मुलाकात भारत में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दानिश से सिंह के जरिये तब हुई थी जब वह पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई करने गई थीं।

 

इसे भी पढ़ें- Youtuber Spying Scandal: जांच के घेरे में एक और यूट्यूबर, IB ने की पूछताछ

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?