



गुवाहाटी। PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 13 सितंबर से असम दौरे पर हैं। यहां के दरांग जिले के मंगलदोई में उन्होंने 6. 300 करोड़ की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस हमेशा से देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी रही है। वह ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भी पाकिस्तान के साथ खड़ी थी और जब भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके पर हमला किया था, तब भी कांग्रेस, पाकिस्तान की सेना के साथ थी। शनिवार शाम असम पहुंचे पीएम ने भारत रत्न भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत की।
इसे भी पढ़ें- Modi-Trump Friendship: मोदी-पुतिन की मीटिंग के बाद नरम पड़े ट्रंप के तेवर, कहा-भारत-अमेरिका के बीच खास संबंध
घुसपैठियों को बचाती है कांग्रेस
पीएम ने कहा, एक तरफ बीजेपी सरकार घुसपैठियों को रोकने के मिशन पर काम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने में लगी रहती है। उन्होंने कहा, देश में जब कांग्रेस का शासन था, तब आये दिन यहां आतंकी घटनाएं होती थीं और आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं की जाती थी। पीएम ने कांग्रेस पर भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा- मैं भगवान भोले का भक्त हूं, किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं का सकता है और ये कांग्रेस वाले मुझे गालियां देते हैं।
विकसित भारत के लक्ष्य में युवाओं का अहम योगदान
पीएम ने वहां मौजूद लोगों से सवालिया लहजे में पूछा- आप लोग ही बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित कर मैंने कुछ गलत किया है। उन्होंने आगे कहा देश के विकास में उत्तर पूर्वी राज्यों का अहम योगदान है। आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को पूरा करने में लगा है और एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासकर देश के युवा। देश के युवाओं ने भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प में पूर्वी उत्तर भारत बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है।
A monumental boost for Assam’s healthcare and connectivity!
Today, Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji laid the foundation stones of:
✅ Darrang Medical College & Nursing College
✅ Guwahati Ring Road
✅ Narengi–Kuruwa Bridge across the BrahmaputraThese projects will… pic.twitter.com/vUPc6EYZlU
— BJP Assam Pradesh (@BJP4Assam) September 14, 2025
कनेक्टिविटी पर काम कर रही सरकार
पीएम ने कहा, उत्तर पूर्वी राज्यों के चमकने का समय आ गया है और इसके लिए सबसे अहम होती है कनेक्टिविटी। हमारी सरकार इस दिशा में जोर-शोर से काम कर रही है। उत्तर पूर्वी राज्यों में सड़क रेल और हवाई मार्गों का तेजी से विकास किया जा रहा है। सरल और सुगम कनेक्टिविटी से यहां के लोगों का खासकर युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा।
कांग्रेस को देश की चिंता नहीं है
पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कांग्रेस को कभी भी देश की चिंता नहीं हुई। उसे सिर्फ और सिर्फ अपना वोट बैंक दिखता है। कांग्रेस वोट बैंक की खातिर देश में घुसपैठियों को भी बढ़ावा देने से नहीं चूकती। उसका एक ही मकसद है कि देश के घुसपैठिए हमेशा के लिए बस जाएं और वही देश का भविष्य तय करें।
Deleted scene from Rahul Gandhi and his company’s life…#PMModiInAssam pic.twitter.com/DcpF8SEu5Z
— BJP Assam Pradesh (@BJP4Assam) September 14, 2025
अस्पताल और स्कूल की नींव रखी
दरांग में पीएम ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ ही एक नर्सिंग कॉलेज व जीएनएम स्कूल की भी आधारशिला रखी। बताया जा रहा है कि, इन स्वास्थ्य परियोजनाओं को पूरा करने में 570 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इसके अलावा पीएम ने 2.9 किलोमीटर लंबे नरेंगी-कुरुवा पुल और असम के कामरूप और दरांग जिलों और मेघालय के री भोई को जोड़ने वाली 118.5 किलोमीटर लंबी गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की भी नीव रखी, जिसकी अनुमानित लागत 1,200 करोड़ रूपये हैं।
Glad to be part of the birth centenary celebrations of the great Bhupen Hazarika Ji in Guwahati! Here are some glimpses. pic.twitter.com/6h6Ttvi9if
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
वहीं, रिंग रोड परियोजना में 4,530 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसके अलावा पीएम ने यहां के गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नवनिर्मित बांस आधारित एथेनॉल संयंत्र और 7,230 करोड़ रुपये की लागत से पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई का उद्घाटन किया। कुल मिलकर पीएम मोदी 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात असम को दी
इसे भी पढ़ें- PM Modi Xi Jinping Meet: 10 महीने बाद आज मिले मोदी-जिनपिंग, इन खास मुद्दों पर हुई चर्चा