



नई दिल्ली। ODI World Cup 2027: आगामी 19 अक्टूबर से होने वाले वन डे फार्मेट को खेलने के लिए टीम इंडिया जल्द ही आस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने वाली है। दोनों देशों की टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ में खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, कोहली और शर्मा टेस्ट क्रिकेट से पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं। अब वे सिर्फ वन डे फार्मट में ही खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में 2027 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं की नजर खिलाड़ियों की फिटनेस पर होगी।
इसे भी पढ़ें- AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025: पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, 107 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा
विराट कोहली
दरअसल 2027 तक विराट कोहली 38-39 साल के हो जाएंगे और रोहित शर्मा भी 40 साल के हो जाएंगे। हालंकि ये दोनों खिलाड़ी अभी तो काफी फिट हैं, लेकिन 2027 के वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं, इस पर संशय बरकरार है। माना जा रहा है, वन डे में उनका प्रदर्शन, उनका भविष्य तय करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्राफी खेलने को कहा गया है, जिसके बाद ही ये तय किया जायेगा कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी जाए या नहीं।
रोहित शर्मा
बता दें कि, आस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही रोहित शर्मा को वन डे की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह शुभमन गिल को टीम की कमान दी गई है। रोहित शर्मा की फिटनेस पर पहले भी कई बार सवाल उठे हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में भारतीय टीम सबसे ज्यादा खिताब जीती है।
रविन्द्र जड़ेजा
रोहित-विराट की ही तरह रविन्द्र जड़ेजा ने भी 2024 के विश्व कप के बाद टी20 फार्मेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, इनकी फिटनेस कमाल की है। साथ ही उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग पर भी जबर्दस्त पकड़ है। जड़ेजा 19 अक्टूबर को होने वाले वन डे फार्मेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2027 के लिए उनके स्थान पर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी उनके भविष्य के लिए खतरा बन सकती है क्योंकि चोट लगने की वजह से पिछले कई दौरों से भी उन्हें बाहर रहना पड़ा है। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। 2027 वर्ल्ड कप तक शमी 37 साल के हो जाएंगे। हालांकि, शमी 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट तीन नये गेंदबाज तैयार कर रहा है। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह के साथ ही मोहम्मद शमी भी भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज रहे हैं।
ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त की भी गिनती टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, लेकिन वर्तमान समय में वह चोटिल हैं। यही वजह है कि, आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया। हालांकि, पन्त को व्हाइट बाल के लिए परफेक्ट नहीं माना जाता, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए वे पहली पसंद हैं। आस्ट्रेलिया के लिए विकेट कीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल और केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो पन्त को वनडे टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जायेगा। बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ ध्रुव जुरेल की विकेट कीपिंग ने चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था।
शुभमन गिल
हाल ही में हुए एशिया कप की कमान संभाल चुके शुभमन गिल को आस्ट्रलिया दौरे का भी जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही चयनकर्ता उन्हें 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कप्तान के तौर पर भी देख रहे हैं। इसके लिए उन्हें तैयार भी किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Schedule: जल्द जारी होगा एशिया कप का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान की टीमें भी होगीं आमने-सामने!