Home » क्राइम » 100 KG Gold Found: बंद फ्लैट में मिला 100 किलो सोना! देखकर फटी रह गईं आंखें

100 KG Gold Found: बंद फ्लैट में मिला 100 किलो सोना! देखकर फटी रह गईं आंखें

News Portal Development Companies In India
100 KG Gold Found

गुजरात। 100 KG Gold Found: गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां के पालडी इलाके में स्थित एक खाली पड़े फ़्लैट में सौ किलो सोना, भारी मात्रा में कैश और ज्वैलरी बरामद हुई। ये फ़्लैट स्टॉक मार्केट संचालक का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- 11 Madrasas Were Sealed: 11 मदरसों पर चला धामी का डंडा, हुई सीलिंग की कार्रवाई, भड़का मुस्लिम समुदाय

DRI और ATS ने डाली रेड

100 KG Gold Found

जानकारी के मुताबिक, स्टॉक मार्केट संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के खाली पड़े फ्लैट नंबर 104 पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने सोमवार 17 मार्च को दोपहर में जॉइंट ऑपरेशन के तहत छापेमारी की।

इस रेड में टीम को सौ किलो सोना, भारी मात्रा में आभूषण और कैश बरामद हुआ है। इतनी ज्यादा मात्रा में कैश, गोल्ड और ज्वेलरी देख कर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस छापेमारी में करीब 25 अधिकारी शामिल थे। ये फ्लैट महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है।

ब्रोकर से पूछताछ शुरू

कहा जा रहा है कि, हाल के समय में गुजरात में ये पहली घटना है, जहां इतनी बड़ी बरामदगी हुई है। जांच एजेंसी को फ़्लैट के अंदर बंद बक्सा मिला, जिसमें सारा सोना भरा रखा था। बताया जा रहा कि जब बक्से को खोला हुआ तो वहां मौजूद सभी अधिकारी दंग रह गये। सोना मिलने के बाद कैमरे की निगरानी में उसे सीज किया गया। वहीं, स्टॉक मार्केट के ब्रोकर से पूछताछ की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके फ़्लैट में इतनी भारी मात्रा में सोना कहां से आया?

सोना तौलने के लिए मंगाई गई तराजू

छापे में मिल नोटों को गिनने के लिए दो मशीनें और सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू भी मंगाए गए। बताया जा रहा है कि जांच में सोने के बिस्किट भी बरामद हुए हैं, जिनका कुल जमा वजन 95.5 किलो है। इसके अलावा, आभूषण भी बरामद हुए हैं। बाजार में इन सबकी कीमत 83 से 85 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। वहीं, 60 से 70 लाख रुपये के करीब कैश भी बरामद हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: फिर बढ़ीं केजरीवाल की मुश्किलें, ईडी को मिली मुकदमा चलाने की अनुमति

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?