Home » क्राइम » Saurabh Rajput Murder Case: साहिल से भी ज्यादा इस शख्स से प्यार करती थी मुस्कान, मां कविता का बड़ा खुलासा

Saurabh Rajput Murder Case: साहिल से भी ज्यादा इस शख्स से प्यार करती थी मुस्कान, मां कविता का बड़ा खुलासा

News Portal Development Companies In India
Saurabh Rajput Murder Case:

मेरठ। Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सौरभ हत्याकांड में एक से बढ़ कर एक बड़े खुलासे हो रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं। हालांकि, सौरभ की हत्या की आरोपी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। वहीं, अब मुस्कान को लेकर एक नया खुलासा यह हुआ है। कहा जा रहा है कि वह साहिल से भी ज्यादा और को प्यार करती थी।

इसे भी पढ़ें- Saurabh Murder Case: अगर 2021 में हो गया होता तलाक, तो आज जिन्दा होते सौरभ

मानसिक रूप से टूट गई थी मुस्कान

Saurabh Rajput Murder Case:

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी का कहना है कि, वह अपनी मौसी से बेहद प्यार करती थी, वह उन्हें अपनी मां की तरह मानती थी, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है। कविता का कहना है कि मौसी की मौत के बाद मुस्कान मानसिक रूप से काफी टूट गई थी। यही वजह है कि मुझे अपनी सौतेली मां बता रही है। कविता का कहना है कि उनकी बेटी मुस्कान उनके बारे में भी झूठ बोल रही है।

सौरभ से नहीं लिए कोई पैसे

उधर, सौरभ के परिवार वालों का कहना है कि, उनके बेटे की हत्या के जिम्मेदार मुस्कान और उसके परिवार वाले हैं। हालांकि, मुस्कान के माता-पिता ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मुस्कान के पिता कहते हैं कि, उन्होंने सौरभ से कोई पैसे नहीं लिए थे। सौरभ ने उन्हें अगर कुछ पैसे दिए भी थे, तो वह बैंक खाते के जरिए ही दिए होंगे। उन्होंने कहा कि, उन्होंने अपना पुराना घर बेचकर नया घर लिया है और इसके लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया था।

कई बार मांगा था अकाउंट नबंर

Saurabh Rajput Murder Case:

मुस्कान की मां कविता का कहना है कि, मेरे या मेरे पति के बैंक खाते में कोई पैसे नहीं आए। हां, सौरभ ने मेरे बेटे के एकाउंट में एक लाख जरूर भेजे थे, जिसके कागजात हमने पुलिस को दे दिए हैं। कविता ने बताया कि, हालांकि सौरभ ने कई बार कहा था कि, अपना एकाउंट नंबर दे दीजिए , हम उसमें पैसे भेज दिया करें। वह ये भी कहता था कि,  मैं कैश पैसे लेकर नहीं आ सकता, मेरा एक दोस्त 10 लाख रुपए लेकर आ रहा था, तो उसका पैसा जब्त करा लिया गया था।

बेटे के खाते में डाले थे एक लाख रुपए 

कविता ने बताया कि, सौरभ के बार-बार कहने पर मैंने उसे अपना एकाउंट नंबर उसे भेजा था, लेकिन उसमें पैसे नहीं आ पाए।  इसके बाद उसने मेरे बेटे से बात की और उसके खाते में 100000 रुपए भेजा, जिसमें से 40,000 रूपये सौरभ ने उसी दिन ले लिए थे जिस दिन वह लंदन से मेरठ आया था। उसके बाद 20000 लिए, जब मेरी बेटी उसका मोबाइल लेकर घूम रही थी तब उसने मैसेज किया था कि, मुस्कान के अकाउंट में पैसे डाल दो, तो हमने 40,000 रूपये उसके खाते में डाल दिए थे।

हमारी माली हालात खराब नहीं है

Saurabh Rajput Murder Case:

उन्होंने कहा कि, हमारी माली हालत इतनी खराब नहीं है कि, हमें किसी से पैसे लेने की जरूरत पड़े। हम सर्राफ का काम करते हैं, मेरे पति गोल्ड के कारीगर हैं। सोने की चूड़ियां बनाने में उनका बहुत नाम है। वे 13-14 साल की उम्र से ये काम कर रहे हैं, तो क्या हम अपने लिए  50 लाख रुपए तक का घर भी नहीं खरीद सकते? अगर सौरभ लंदन से 80-90 लाख  लेकर आया था, तो वह छोटे से किराये के कमरे में क्यों रह रहा था, जब इतना पैसा कमा रहा था, तो कोई बड़ा काम करता।

सौरभ ने झूठ बोला था

उसने तो हमसे भी झूठ बोला था कि वह नेवी में है, लेकिन अब पता चल रहा है कि वह लंदन बेकरी में काम करता था। उसने मर्चेंट नेवी का फॉर्म जरूर भरा था, लेकिन शायद उसका सलेक्शन नहीं हुआ था। सौरभ ने तो अपनी मां के खाते में भी ढाई लाख रुपए डाले थे, लेकिन बाद में उसे लगा कि उसकी मां उसका पैसा वापस नहीं देगी। यही कारण है कि वह हम पर अपने माता-पिता से ज्यादा भरोसा करता था। वह हमें अपने मम्मी-पापा  जैसा ही मानता था, इसलिए हमारे एकाउंट में पैसे डाले थे।

झकझोर देने वाली थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Saurabh Rajput Murder Case:

बता दें कि, सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासे हुए वह  झकझोर देने वाले थे। उसे बेहद निर्ममता से मारा गया था। उसके शव के चार टुकड़े किये गये थे। उसकी गर्दन धड़ से अलग थी। दोनों हाथों की उंगलियां काट दी गई थीं। सीने पर चाकू के कई गहरे घाव थे। अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

 

इसे भी पढ़ें- Saurabh Murder Case: प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या कर ड्रम में जाम कर दी लाश, बेटी की करतूत सुन सहम गई मां

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?