



शाहजहांपुर। Murder And Suicide: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने चार बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार सुबह सामने आई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मरने वाले बच्चों में 13, नौ और सात साल की लड़कियां थीं, जबकि एक लड़का पांच साल का था।
इसे भी पढ़ें- Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: दहला देने वाली है पत्रकार मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में
सनसनीखेज घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, वे मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के पास भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूछताछ भी शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में जघन्य हत्या करने की वजह भी सामने आ गई है।
गला रेत कर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर में युवक ने अपने चारों बच्चों का धारदार हथियार से गला रेत दिया। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया (36) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटियों स्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और बेटे ऋषभ (5) के साथ रहता था।
दादा ने चाय के लिए बुलाया, तो नहीं आया जवाब
कांती देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके गई हुई थी। राजीव की पत्नी कांती उर्फ कौशल्या का मायका थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव करतोली में स्थित है। घर पर राजीव और चारों बच्चे थे। घर के बगल में रहने वाले राजीव के पिता पृथ्वीराज ने गुरुवार सुबह अपने पोते को चाय के लिए बुलाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी देर तक आवाज लगाने पर भी जब कोई बाहर नहीं आया, तो उन्होंने घर के अंदर झांका।
धारदार हथियार से काटा गया गला
अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। पूरे घर में खून ही खून फैला था। चारपाई भी खून से लथपथ थी। चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से काटे गए थे। अंदर राजीव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। चीखते हुए वह बाहर आये तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात सामने आ रही है। साथ ही घर में कलह की भी जानकारी मिल रही है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त था राजीव
पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल पहले राजीव का एक्सीडेंट हुआ था, तभी से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कभी-कभी गुस्सा भी आता था और अजीबोगरीब हरकतें करने लगता था। एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक मानसिक दबाव में था। पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल पहले राजीव और उसकी पत्नी कौशल्या उर्फ कांती बाइक से गांव आ रहे थे। भावलखेड़ा सीएचसी के पास बाइक ट्रॉली से टकरा गई। सिर में चोट लगने के बाद राजीव अजीबोगरीब हरकतें करने लगा था। वह खुद से ही बातें करता रहता था। कई बार बिना बात के झगड़ा भी करने लगता था।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: साहिल से भी ज्यादा इस शख्स से प्यार करती थी मुस्कान, मां कविता का बड़ा खुलासा