



बेंगलुरु। Bangalore Murder Case: हम तेरी मोहब्बत में जान भी दे देंगे… ये बातें और वादे और अब दूर की कौड़ी हो गये हैं। आज मोहब्बत में जान देने का नहीं बल्कि जान लेने का चलन ज्यादा बढ़ गया है। कभी प्यार और परिवार पर सब कुछ न्योछावर करने वाले आशिक और पति-पत्नी अब एक-दूसरे की जान लेने पर तुले रहते हैं। यहीं वजह है कि, जिस मोहब्बत के लिए अब तक प्रेमी-प्रेमिका जान लेने और जान देने की बात करते थे, अब उनकी लाशें सूटकेस, ड्रम, फ्रिज और बाथरूम या फिर बेडरूम में मिल रही हैं। यूपी में सौरभ राजपूत मर्डर केस अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, बेंगलुरु में भी ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान के घर में मिला ‘रहस्यमयी’ सूटकेस, खुलने पर सामने आ सकते हैं कई राज!
मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना
यहां एक पति ने अपनी पत्नी को कई टुकड़ों में कटकर सूटकेस में भर दिया और फरार हो गया। मकान मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मामला बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके है। यहां रहने वाले एक मकान मालिक ने गुरुवार शाम 5:30 बजे साउथ-ईस्ट पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बताया कि, उसका किराएदार कमरे में एक बड़ा सा सूटकेस छोड़कर बिना किसी को बताये कहीं चला गया है। उसने पुलिस से कहा कि, उन्हें किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है।
बाथरूम में रखा था सूटकेस
मकान मालिक से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में दाखिल हुई, जहां बाथरूम में सूटकेस रखा हुआ था। पुलिस ने सूटकेस को बाहर निकाला और जैसे ही सूटकेस खोला गया, सभी के होश उड़ गए। सूटकेस में एक महिला की कई टुकड़ों में कटी हुई लाश पड़ी थी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों के पसीने छूट गये और सब दहशत में आ गये। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके के शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही पूछताछ में जुट गई।
एक साल से रहे थे किराये पर
मकान मालिक और पड़ोसियों ने बताया कि, मृतका का नाम गौरी अनिल सांबेकर है। वह 32 साल की है। गौरी अपने पति राकेश के साथ उस किराए के मकान में रहती थी। गौरी ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया था, लेकिन अभी वह बेरोजगार थी। वहीं, उनका पति राकेश महाराष्ट्र का रहना वाला था और एक निजी कंपनी में काम करता था। इन दिनों वह वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: साहिल से भी ज्यादा इस शख्स से प्यार करती थी मुस्कान, मां कविता का बड़ा खुलासा
सूटकेस में शव के टुकड़े देख फैली सनसनी
इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए बेंगलुरु साउथ-ईस्ट की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सारा फातिमा ने बताया कि, पुलिस को एक संदिग्ध सूटकेस की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर खोला तो उसमें कोई सामान या कपड़े नहीं बल्कि एक महिला के शरीर के अंग थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उस कमरे में रहने वाले राकेश नाम के शख्स ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भर दिया।
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने ये भी कहा, हैरान करने वाली बात यह है कि, गौरी की हत्या करने के बाद राकेश ने खुद ही अपने ससुराल वालों को फोन करके इस खौफनाक वारदात की जानकारी दी। दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले थे, लेकिन पिछले एक साल से वे यहां के हुलिमावु थाना क्षेत्र के डोड्डाकन्नहल्ली में रह रहे थे। शव को सूटकेस में पूरी तरह से ठूंस दिया गया था। सूटकेस की सूचना घर के मालिक ने शाम साढ़े पांच बजे साउथ-ईस्ट पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। उसी के आधार पर इस मामले का खुलासा हुआ है। अब आरोपी पति राकेश की तलाश की जा रही है।
पति को पीटती थी गौरी
गौरी और राकेश पिछले एक साल से डोड्डाकन्नहल्ली में किराये पर रह रहे थे। इन दोनों को लेकर मकान मालिक और पड़ोसियों का कहना है कि, दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। सूत्रों से पता चला है कि, गौरी ने अक्सर राकेश पर हाथ उठा देती थी, वह जब तब उसे पीटती रहती थी। राकेश इन झगड़ों और मारपीट से तंग आ चुका था। उसके अंदर गुस्सा भरा हुआ था।
धारदार हथियार से रेता गला
गुरुवार यानी 27 मार्च को भी राकेश और गौरी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। कमरे से दोनों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी आ रही थीं। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि, गुस्से में राकेश ने अचानक घर में रखे धारदार चाकू से गौरी के पेट में वार कर दिया। उसका गुस्सा यहीं नहीं थमा, इसके बाद उसने उसी धारदार हथियार से गौरी का गला रेत दिया और उसकी हत्या कर दी।
ट्रवेल सूटकेस भरे शव के टुकड़े
हत्या के बाद वह चुपचाप बैठ गया और शव को ठिकाने लगाने के बारे में सोचने लगा। इसी दौरान उसकी नजर कमरे में रखे एक बड़े सूटकेस पर पड़ी, तभी उसके शैतानी दिमाग में शव को टुकड़ों में काटने का विचार आया और उसने गौरी के शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़ों में काटा और फिर उन टुकड़ों को उस बड़े ट्रैवल सूटकेस में भर दिया, लेकिन राकेश उस सूटकेस को कहीं ले जाने की बजाय बाथरूम में ही छोड़कर भाग गया।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Murder Case: प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या कर ड्रम में जाम कर दी लाश, बेटी की करतूत सुन सहम गई मां