



बिजनौर। Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (30) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को दफनाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी मिला। मृतक के मामा भगेंद्र ने पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन शालू और बहनोई अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बंटू को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Murder Case: प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या कर ड्रम में जाम कर दी लाश, बेटी की करतूत सुन सहम गई मां
दूधवाले ने दी घटना की जानकारी
सोमवार की सुबह किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सतेंद्र उर्फ मोंटी के घर एक दूधवाला पहुंचा, जहां मोंटी की सौतेली मां मधुबाला अर्धबेहोशी की हालत में मिली। दूधवाले ने घर में झांककर देखा, तो एक कमरे में चारपाई पर मोंटी का शव पड़ा था। खून से सना शव चादर से ढका हुआ था। मृतक के एक पारिवारिक भाई ने लोगों को तेंदुए के हमले से मौत की जानकारी दी।
जमीन विवाद में हत्या का आरोप
गांव नानपुरा से आए मोंटी के मामा भगेंद्र व अन्य परिजनों ने धारदार हथियार से बने गहरे घाव देखे, तो वे आगबबूला हो गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। उन्होंने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि जमीन के विवाद में सत्येंद्र उर्फ मोंटी की हत्या की गई है। मृतक के मामा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
कमरे में मिला गहरा गड्ढा
मृतक मोंटी बजरंगी के घर के पास नशीली गोलियों के खाली रैपर पड़े मिले। पुलिस टीम ने इन्हें जब्त कर लिया है। इसके साथ ही घर में रखे दूध व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। एसपी सिटी के मुताबिक जांच में सभी साक्ष्य शामिल किए जाएंगे। बिजनौर के किरतपुर के गांव गोविंदपुर में सतेंद्र उर्फ मोंटी हत्याकांड में पुलिस को घर के कमरे में मोंटी का खून से सना शव मिला। बगल के कमरे में करीब पांच फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे से निकाली गई मिट्टी को देखकर माना जा रहा है कि यह गड्ढा एक दिन में नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से खोदा जा रहा था।
भाई बोला-तांत्रिक के कहने पर खोदा था गड्ढा
पुलिस के मुताबिक, इस गड्ढे में मोंटी के शव को दफनाने की योजना थी। गड्ढे में उतरने के लिए छत के कुंडे से रस्सी बांधकर नीचे लटकाया हुआ मिला, ताकि रस्सी के सहारे आसानी से गड्ढे में शव को उतरा जा सके। गड्ढा खोदते समय निकाली गई मिट्टी कमरे में चारों तरफ फैली हुई थी। मृतक के सौतेले भाई बंटू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, एक तांत्रिक ने उन्हें बताया था कि उनके घर में सोना-चांदी दबा हुआ है। इसके लिए वे पिछले दो महीने से गड्ढा खोद रहे थे, लेकिन पुलिस इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है।
पिता पर दर्ज हैं कई मुकदमे
मोंटी बजरंगी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। उसके पिता बलराज आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं। उसके खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें लूट, जानलेवा हमला, हत्या, बलवा व विद्युत अधिनियम आदि के मुकदमे शामिल हैं। मोंटी बजरंगी की हत्या के मामले में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी से मुलाकात की और जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें- Brutality In Kanpur: कुकर्म करने के बाद रस्सी से गला घोंट कर किशोर की हत्या, मिले 90 से अधिक चोट के निशान
एक को पुलिस ने दबोचा
उन्होंने बताया कि, मृतक धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। घर में शव मिलने के बाद नाटकीय घटनाक्रम के बीच मृतक के पिता बलराज व सौतेली मां मधुबाला ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि किसी ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया है, जिससे उन्हें बेहोशी छाई हुई है और चक्कर भी आ रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक के सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू पुत्र बलराज, मधुबाला पत्नी बलराज, सौतेली बहन शालू पत्नी अनुज, बहनोई अनुज निवासी रायपुर बेरीसाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बंटू को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बचपन में ही हो गया था मां का निधन
मृतक के मामा भगेंद्र की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि उसकी बहन की शादी बलराज से हुई थी। सत्येंद्र उर्फ मोंटी के जन्म के बाद उसकी बहन की मौत हो गई थी। इसके बाद बलराज ने मधुबाला से दूसरी शादी कर ली। मधुबाला अपने साथ एक बेटी शालू को ले आई जबकि एक बेटा मानव उर्फ बंटू गोविंदपुर में ही पैदा हुआ।
मिलनी थी 10 बीघा जमीन
उन्होंने पुलिस को बताया कि सत्येंद्र उर्फ मोंटी अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था, लेकिन उसकी सौतेली मां मधुबाला, सौतेला भाई मानव उर्फ बंटू, पिता बलराज, बहन शालू और बहनोई अनुज जमीन देने को तैयार नहीं थे। जमीन के बंटवारे में मोंटी को 10 बीघा जमीन मिलनी थी। जमीन देने को लेकर घर में झगड़ा चल रहा था। उन्होंने ये भी बताया कि, इस मामले में बलराज ने सत्येंद्र का साथ भी नहीं दिया। जमीन के लालच में ही उसकी सौतेली मां सत्येंद्र की शादी नहीं होने दे रही थी।
इसे भी पढ़ें- Brutal Murder: राम की नगरी में मानसिक विक्षिप्त युवती की निर्मम हत्या, रेप की आशंका, दरिंदगी देख भड़का लोगों का गुस्सा