Home » क्राइम » Hindu Murdered In Dubai: अब दुबई में भी सुरक्षित नहीं हैं हिन्दू!, पाकिस्तानी शक्स ने ‘अल्लाह-अल्लाह’ बोलते हुए की दो भारतीयों की हत्या

Hindu Murdered In Dubai: अब दुबई में भी सुरक्षित नहीं हैं हिन्दू!, पाकिस्तानी शक्स ने ‘अल्लाह-अल्लाह’ बोलते हुए की दो भारतीयों की हत्या

News Portal Development Companies In India
Hindu Murdered In Dubai:
हैदराबाद। Hindu Murdered In Dubai: दुबई में दो हिन्दुओं की हत्या कर दी गई है। ये हत्या एक पाकिस्तानी नागरिक ने की। मारे गये दोनों श्रमिक भारत के तेलंगाना राज्य के रहने वाले बताये जाते हैं। दुबई में मॉडर्न बेकरी एलएलसी में काम कर रहे अष्टपु प्रेम सागर और श्रीनिवास पर बीते 11 अप्रैल को एक पाकिस्तानी नागरिक ने हमला कर दिया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वारदात को अंजाम देते समय हमलावर पाकिस्तानी नागरिक जोर-जोर से धार्मिक नारे अल्लाह-अल्लाह के लगा रहा था। इस दौरान उसने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया।
शव के इंतजार में परिजन

Hindu Murdered In Dubai:

एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। वहीं, तेलंगाना में दोनों पीड़ितों के परिजनों को जब से ये खबर मिली है वे सदमे में हैं। परिवार उनके शवों के भारत लाए जाने का इंतजार कर रहा है। दुबई पुलिस से भारतीय दूतावास के जरिए प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया गया है। अष्टपु प्रेम सागर तेलंगाना के निर्मल जिले के रहने वाले थे, जबकि श्रीनिवास निजामाबाद जिले से ताल्लुक रखते थे।
सहकर्मी था पाकिस्तानी नागरिक
इस हत्याकांड को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों का कहना है कि, अष्टपु और श्रीनिवास की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वे दोनों भारत से थे और हिंदू थे। तेलंगाना के इन दोनों युवकों की हत्या काम करने के दौरान उनके ही एक पाकिस्तानी सहकर्मी ने की है। बताया जा रहा है कि, इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। ये भी कहा जा रहा है कि, काम के प्रेशर और सांप्रदायिक तनाव की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।
जल्द भारत आने वाला था प्रेमसागर
प्रेमसागर निर्मल जिले के सोन गांव का रहने वाला था और दुबई में काम करता था। वह तेलंगाना में  रह रहे अपने परिवार का सहारा था। वह जल्द ही घर लौटने की तैयारी में था। वह अपने बूढ़े माता-पिता से मिलने और अपनी दूसरी बेटी को पहली बार देखने के लिए उत्सुक था। इससे पहले कि वह भारत लौट पाता, उसकी मौत की खबर आ गई। 12 अप्रैल को दुबई में रहने वाले उसके रिश्तेदारों ने परिजनों को खबर दी कि प्रेमसागर के एक पाकिस्तानी सहकर्मी ने उसकी हत्या कर दी है।
हिन्दू था इसलिए हुई हत्या
बताया जा रहा है कि हत्यारा पाकिस्तानी  नागरिक और प्रेम सागर दोनों के साथ एक ही बेकरी में काम करते थे। प्रेमसागर के छोटे भाई संदीप ने बताया कि, प्रेम सागर और पाकिस्तानी नागरिक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई और उसकी हत्या कर दी गई।  संदीप ने बताया, भाई प्रेम सागर को इसलिए मारा गया क्योंकि वह भारत से था और हिंदू था। उन्होंने कहा, हम भारत सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
ढाई साल पहले गया था दुबई

प्रेमसागर करीब ढाई साल पहले दुबई गया था। वहां रह रहे उसके एक रिश्तेदार ने उसे वहां काम पर लगवाया था। जब प्रेम सागर दुबई जा रहा था, तब उसकी पत्नी प्रमिला गर्भवती थी। उनकी बड़ी बेटी अब नौ साल की है। संदीप ने बताया, मेरे भाई पर बार-बार चाकू से वार किया गया। यह सब देखने वालों ने हमें बताया कि, मेरे भाई ने हमलावर से कहा था कि, उसकी दो बेटियां और बूढ़े माता-पिता हैं, लेकिन वह नहीं रुका और उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई प्रेमसागर के परिवार के लिए न्याय मांग रहा है।  लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों को सजा दिलाई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?