
नई दिल्ली। BMW Accident: दिल्ली में धौला कुआं के पास रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आईं हैं। घटना के वक्त नवजोत अपनी पत्नी संदीप के साथ बाइक से प्रताप नगर स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी एक बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति पत्नी गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के कुछ घंटे बाद नवजोत की मौत हो गई। इधर, बीएमडब्ल्यू चालक महिला गगनप्रीत और उनके पति परीक्षित को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: घर में हुआ जोरदार विस्फोट, पटाखा व्यवसायी की मौत, दो महिलाएं घायल
तत्काल थी इलाज की जरूरत

घटना के लेकर अब नवजोत की पत्नी संदीप कौर का बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, मैं बीएमडब्ल्यू के चालक से बार-बार कह रही थी कि, पास के किसी अस्पताल में ले चलो, मेरे पति बेहोश हैं उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है, लेकिन उसने (गगन प्रीत) ऐसा नहीं किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि, गगन प्रीत नवजोत और उनकी पत्नी को पास के किसी अस्पताल में न ले जाकर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल ले गई, जहां नवजोत की मौत हो गई थी। उनका कहना है कि अगर समय से इलाज मिल जाता तो उनके पति की जान बच जाती।
लोग बनाते रहे वीडियो
बता दें कि, वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद कार्यरत नवजोत सिंह की रविवार 14 सितंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी दर्दनाक है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि, टक्कर इतनी तेज थी कि, बीएमडब्ल्यू कार नवजोत की बाइक पर ही पलट गई, जिससे नवजोत कार के नीचे आ गये और उनकी पत्नी भी पास में ही गिर पड़ीं। इस दौरान दोनों खून से लथपथ थे और लोग उनकी मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कार चालक गगनदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल में हैं संदीप

नवजोत की मां ने रोते हुए कहा, मेरा बच्चा चला गया, उसके साथ नाइंसाफी हुई है, मेरी बहु अस्पताल में है। उन्होंने बताया, हादसे के बाद उनकी बहु बेहोश हो गई थी, जब अस्पताल में उसे होश आया, तो उसने हमें हादसे की सूचना दी। संदीप के कई फ्रैक्चर हुए हैं और सिर पर 14 टांके लगे हैं। वहीं, नवजोत को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं और खून अधिक बह जाने की वजह से उनकी मौत हो गई।
गगनदीप और पति के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार चालक गगनदीप के साथ उनके पति परीक्षित भी थे उनके खिलाफ भी लापरवाह ड्राइविंग और सबूत छुपाने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गगनप्रीत और परिक्षित गुरुग्राम के रहने वाले हैं और लेदर प्रोडक्ट्स के व्यवसाय से जुड़े हैं। एक्सीडेंट में उन्हें भी मामूली चोटें आई हैं। फ़िलहाल दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब वे पुलिस कस्टडी में हैं।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: टैंपो पलटा, 10 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख









Users Today : 129

