Home » क्राइम » UP Crime: बीबी को बुलाने की जिद में सिरफिरे ने बच्चों को बनाया बंधक, 8 घंटे बीते डर और दहशत में

UP Crime: बीबी को बुलाने की जिद में सिरफिरे ने बच्चों को बनाया बंधक, 8 घंटे बीते डर और दहशत में

News Portal Development Companies In India
UP Crime

कन्नौज। UP Crime:  यूपी के कन्नौज जिले में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ। यहां एक युवक ने अपने ही बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और पत्नी को बुलाने की जिद करने लगा। इस दौरान कभी वह खुद के सिर पर बंदूक तानता और मरने की धमकी देता है, तो कभी बच्चे के मुंह में तमंचा घुसा कर उसे मारने की धमकी देता है।  स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी उसने आठ घंटे तक छकाया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चों को जैसे तैसे छुड़ाया। इस बीच युवक ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर झोंक दिया, जो एसओजी प्रभारी के हाथ में लगा और वे घायल हो गये। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- Double Murder In UP: जमीनी विवाद में बाप-बेटे को फावड़े से काटा, देखते रहे ग्रामीण

4 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज

UP Crime

जानकारी के अनुसार जिले के तालग्राम इलाके के सलेमपुर गांव निवासी दीपू चक ने चार महीने पहले छिबरामऊ की रहने वाली एक विधवा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। महिला के दो बच्चे 13 साल की एक बेटी और आठ साल का बेटा है। दोनों बच्चे नानी के घर पर रहते हैं। वहीं कोर्ट मैरिज के बाद महिला दीपू के साथ दिल्ली चली गई थी।   वहां से महिला दीपू को बिना बताए कहीं चली गई और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। कई दिनों की तलाश और इंतजार के बाद जब महिला नहीं मिली तो दीपू वापस उसके मायके आ गया और बच्चों को बंधक बनाकर पत्नी को बुलाने की जिद करने लगा।

चकमा देकर किशोरी निकली बाहर 

वाकये की जानकारी देते हुए एएसपी अजय कुमार ने बताया, दीपू पत्नी की तलाश में शुक्रवार 19 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसके मायके पहुंचा और उसे बुलाने की जिद करने लगा। जब वह नहीं मिली तो उसके दोनों बच्चों को कमरे में बंधक बना लिया और तमंचा सटा कर कभी खुद को तो कभी बच्चों को मारने की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था। इसी बीच किशोरी फोन लाकर मां से बात कराने की बात कहकर कमरे से बाहर निकल गई, लेकिन भाई को मौत के मुंह में देखकर वह बार-बार रो रही थी और लोगों से उसे छुड़ाने की बात कह रही थी।

वीडियो कॉल पर पत्नी से कराई बात

UP Crime

इधर, एएसपी अजय कुमार ने जैसे तैसे कमरे का दरवाजा खुलवाया और दीपू से बात करते रहे। घंटों बात करने का बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला, वह एक ही जिद पर अड़ा था कि पहले उसकी पत्नी को बुलाया जाए। इस दौरान एसओजी प्रभारी देवेश पाल भी खबर पाकर टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब दीपू नहीं माना, तो वीडियो कॉल पर पत्नी से उसकी बात कराई गई। इसके बाद युवक और आक्रोशित हो गया और बेटे के सिर पर तमंचा तान दिया।

सिरफिरे ने झोंका फायर

UP Crime

शाम करीब सवा सात बजे जब एसओजी प्रभारी ने पत्नी को बुलाने का आश्वासन दिया, तो उसने बच्चे को कमरे से बाहर आने दिया। इस दौरान एसओजी प्रभारी ने दीपू को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायर झोंक दिया, जो एसओजी प्रभारी के हाथ को छूते हुए निकल गई और वे घायल हो गये।  वहीं, जवाबी फायरिंग में दीपू के पैर में गोली लगी और उसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने उसे जिले के सौ शैय्या अस्पताल भर्ती कराया है। दीपू के पास से सात कारतूस भी बरामद हुए हैं। दीपू के चंगुल से छूटने के बाद बच्चा घंटों दहशत में था, वह कुछ भी नहीं बोल रहा था। आठ घंटे से भूखे-प्यासे दीपू को लोगों ने खाना खिलाया, तब जाकर उसे थोड़ी राहत मिली।

  ये है पूरा घटनाक्रम

सुबह 11:30 बजे दीपू छिबरामऊ कालोनी पहुंचा और किशोरी व उसके भाई को कमरे में बंधक बना लिया।
दोपहर 12:15 बजे किशोरी मोबाइल लेने के बहाने से दीपू को चकमा देकर कमरे से बाहर निकल आई।
दोपहर 12:30 बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
दोपहर 1:00 बजे अतिरिक्त निरीक्षक बृजमोहन पाल भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये।
दोपहर 1:15 बजे सीओ सुरेश मलिक भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की।
दोपहर 1:30 बजे एएसपी अजय कुमार भी मौके पहुंच गए और युवक से बात की।
शाम 5:00 बजे एसओजी प्रभारी देवेश पाल टीम के साथ पहुंचे और  इन्होंने ने भी युवक को समझाने का प्रयास किया।
शाम 5:30 बजे जेनरेटर का इंतजाम कराकर लाइट की व्यवस्था की गई।
शाम 6:00 बजे एसओजी टीम ने कॉलोनी के बाहर मोर्चा संभाल लिया।
शाम 7:13 बजे दीपू चिक ने बच्चे को छोड़ा और वह कमरे से बाहर आया
शाम 7:15 बजे दीपू ने तमंचे से फायर झोंक दिया, जिसमें एसओजी प्रभारी घायल हो गये। इस दौरान एसओजी टीम की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दीपू भी घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें- UP News: पेट दर्द से परेशान युवक से यूट्यूब देखकर की खुद की सर्जरी, बिगड़ी हालत, पहुंचा अस्पताल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?