Home » क्राइम » Gas Leak: गैस लीक होने से फूले प्रशासन के हाथपांव, लोगों को सांस लेने में होने लगी परेशानी, इस जिले की है घटना

Gas Leak: गैस लीक होने से फूले प्रशासन के हाथपांव, लोगों को सांस लेने में होने लगी परेशानी, इस जिले की है घटना

News Portal Development Companies In India
Gas Leak

अमरोहा। Gas Leak: उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले में प्रशासन की सतर्कता से आज एक भयानक हादसा होते-होते बच गया। यहां गजरौला स्थित रासायनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी से अचानक से जहरीली गैस लीक होने लगी, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे काम धंधा छोड़कर घरों में कैद होने को मजबूर हो गये। जहरीली गैस के धुएं से पूरा आसमान काला हो गया। गैस ने नेशनल हाईवे को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: गैस चैंबर में तब्दील हुई दिल्ली, लागू हुआ GRAP-4, जानिए किन-किन चीजों पर लगी पाबंदी

आसपास के इलाकों तक पहुंचा धुआं

Gas Leak

जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के मंडी धनौरा रोड पर स्थित केमचुरा बेस्ट क्रॉप फैक्ट्री है, जिसमें से सोमवार की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। हालांकि, मौके पर मौजूद कंपनी की सुरक्षा टीम ने इसे रोकने की कोशिश तत्काल शुरू कर दी, लेकिन तब तक धुआं आस पास के इलाकों तक पहुंच चुका था और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लग गई।

मचा हड़कंप, शिफ्ट किए गए लोग 

इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। गैस रिसाव की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया। साथ ही रिसाव कंट्रोल करने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई।  गैस रिसाव से आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया और प्रभावित लोगों को कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, कुछ लोगों ने अपने घरों में खिड़की दरवाजे बंद कर लिए।

मामले की होगी जांच

Gas Leak

अमरोहा एडीएम गरिमा सिंह ने बताया, गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रिसाव को रोकने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई। फ़िलहाल गैस का रिसाव बंद हो गया है और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अब मामले की जांच कराई जाएगी और कुछ भी अनुचित मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई जनहानि नहीं हुई

जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, जैसे ही गैस रिसाव की सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, इस गैस की चपेट में आने वालों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो सकती है। फ़िलहाल सब ठीक है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

  फैक्ट्री में बनते हैं कीटनाशक

बता दें कि गजरौला में स्थित इस फैक्ट्री (बेस्ट क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड) में विभिन्न प्रकार के कृषि रासायनिक उत्पाद बनाये जाते हैं। जैसे कि-  तकनीकी और फॉर्मूलेशन ग्रेड कीटनाशक, शाकनाशी (जड़ी-बूटी-नियंत्रण उत्पाद), कवकनाशी (फफूंदनाशक) समेत और भी कई रासायनिक उत्पाद। बताया जाता है कि, ये कंपनी फसल सुरक्षा उत्पादों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनियों में से एक है।

कहते हैं यहां जो कीटनाशक बनते हैं, उनका इस्तेमाल कर फसलों को नष्ट पहुंचाने वाले कीड़ों को नष्ट किया जाता है। इस फैक्ट्री में शाकनाशी कीटनाशक भी बनाये जाते हैं, जो खेतों में मौजूद पौधों और खरपतवारों को खत्म करते हैं। इसके साथ ही कवकनाशी कीटनाशक भी बनते हैं, जो कवक रोगों के रोकने में मददगार होते हैं। यहां और भी कई तरह के कीटनाशक उत्पाद भी बनाये जाते हैं, जो फसलों की सुरक्षा के लिए लाभदायक होते हैं।

लोगों की फैक्ट्री बंद कराने की मांग

Gas Leak

गैस रिसाव की इस घटना के बाद अब स्थानीय लोगों की मांग है कि, इस फैक्ट्री को बंद किया जाये क्योंकि इसमें से आये दिन गैस लीक होती रहती है।  लोगों ने कहा, सोमवार की रात नौ बजे के आसपास अचानक से तेजी से गैस लीक होने लगी, जिससे फैक्ट्री के आसपास स्थित तिगरिया खादर नाईपुरा, अलीपुर, मोहल्ला सुल्तान नगर और नेशनल हाईवे के ऊपर काला धुआं सा मंडराने लगा। परिणाम स्वरूप हाईवे पर चल रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिससे उन्हें मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ गया।

फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री को बंद करने की मांग की और फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। गजरौला निवासी महिलाओं ने बताया, बीती रात केमचुरा बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री से अचानक से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और कई लोग बीमार भी पड़ गये। लोगों में कहा- अगर हम सब खिड़की-दरवाजे बंद करके अपने घरों में कैद न होते तो किसी न किसी की जान जरूर चली जाती। उन्होंने कहा हमारी प्रशासन से मांग है कि इस फैक्ट्री को बंद करा दिया जाये, नहीं तो को कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें- Jaipur Tanker Blast Videos: सामने आए जयपुर हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियोज, देखें आग का तांडव

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?