



लखनऊ। Bareilly Violence: को लेकर बढ़ते विवाद और बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात एक उच्च स्तरीय बैठक की और उपद्रवियों को बेहद कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही अधिकारियों को इससे निपटने के सख्त आदेश दिए। सीएम ने कहा, कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, बरेली, मऊ और अन्य जिलों में मुस्लिम समुदाय द्व्रारा किये गये उग्र प्रदर्शन एवं भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए, सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा, दशहरा बुराई व आतंक के दहन का पर्व है। कार्रवाई के लिए ये एकदम सही समय है। शासन के आदेश का फील्ड पर पूरी तरह से पालन कराया जाए।
इसे भी पढ़ें- Murshidabad Violence: आमने-सामने आए BJP-TMC, कहा- हिंसा भड़काने के लिए बुलाए गए बाहरी लोग
CM ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
बता दें कि, बरेली में एक समुदाय द्वारा की गई हिंसा के बाद शुक्रवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और कहा प्रदेश का माहौल खराब करने के मकसद से बरेली और अन्य जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए और भड़काऊ नारेबाजी की गई, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, ऐसे सभी मामलों में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आयोजक और मास्टरमाइंड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। साथ ही उनकी संपत्ति की भी जांच की जाये।
Lathi Charge on “I Love Muhammad” march in Bareilly.
Yogi knows the best way to deal with violence.pic.twitter.com/rdpocFgSiu
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) September 26, 2025
अराजकता स्वीकार नहीं
योगी ने कहा, जूलूस हो या प्रदर्शन अराजकता कहीं भी स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रदेश में दंगा फ़ैलाने की साजिश रचने वालों को सरकार कुचल देंगी। प्रदेश में जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाये और इस पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाये। सीएम ने कहा, बरेली में हिंसा फैलाने वाला एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।
बरेली वाला मौ-लाना भूल गया था कि UP में शासन किसका है।
सोच रहा था की जाम कर देंगे कर्फ्यू लगा देंगे, लेकिन हम कर्फ्यू का ऐसा सबका सीखा देंगे की आने वाली कई पीढ़ी याद रखेगी – योगी जी 🔥🔥
शेर वाला जिगर है इस नेता का, आप अनुमान भी नहीं लगा सकते कि महाराज जी हिंदुओं के दिलो पर… pic.twitter.com/k1UlOAkAuf
— Baliyan (@Baliyan_x) September 27, 2025
छेड़खानी व चेन लूट की घटनाओं पर नाराजगी
बैठक में मुख्यमंत्री ने मेरठ व संभल में हुए एसिड अटैक के साथ ही छेड़खानी व चेन लूट की घटनाओं पर भी कड़ी नाराजगी जताई और कहा ऐसी घटनाओं में थाने से लेकर पीआरवी तक की जवाबदेही तय होगी। इसके साथ ही उन्होंने, गरबा-डांडिया में बहरूपियों की घुसपैठ को भी रोकने के सख्त निर्देश दिए। सीएम ने शारदीय नवरात्र से शुरू हुए ‘मिशन शक्ति 5.0’ की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में त्वरित कार्रवाई और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी पर जोर दिया।
अफवाहों पर लगाम लगाएं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, दशहरे के बाद सभी एडीजी जोन छेड़खानी, चेन स्नेचिंग व एसिड अटैक जैसी घटनाओं की थानावार समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती व प्रयागराज समेत प्रदेश में अन्य जिलों में हो रही ड्रोन के जरिये रेकी व चोरी की अफवाहों पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाये। साथ ही संवेदशील इलाकों में पुलिस की गश्त व चौकीदारों की सक्रियता बढ़ाई जाए, ताकि अफवाहों से लोग आतंकित न हो।
Bareilly (Fatehganj Paschimi): Panic in Bhole Nagar Sabzi Mandi after miscreants attacked a family for objecting to the harassment of their school-going daughter. pic.twitter.com/n9eVg1mLkK
— Asif Ansari (@Asifansari9410) September 25, 2025
सोशल मीडिया की मानीटरिंग के निर्देश
सोशल मीडिया की भी लगातार मानीटरिंग की जाये और अफवाहों पर लगाम लगाई जाए। दहशरा, दीवाली और अन्य हिन्दू पर्वों को देखते हुए सीएम से सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए और कहा असामाजिक तत्वों व अशांति फैलानों वालों को बिलकुल भी नहीं बक्शा जाना चाहिए। सीएम ने जीरों टालरेंस की नीति दोहराई और कहा प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में उपद्रव फ़ैलाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाए।
त्योहारों पर सुरक्षा के सख्त निर्देश
प्रतिमाएं निर्धारित सीमा से अधिक ऊंची न हों।
नदियों में जलस्तर अधिक हो तो मूर्ति विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये।
दुर्गा पूजा समितियों से संवाद स्थापित किया जाये शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।
सुरक्षा मानकों के अनुरूप सपंन्न हों रावण दहन के कार्यक्रम
तौकीर रज़ा के घर के बाहर जुटी भीड़
बता दें कि कानपुर में ‘I love Mohammed’ को लेकर हुई घटना के बाद तौकीर रजा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इस्लामियां ग्राउंड में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, लेकिन इसके लिए उन्होंने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। इसी प्रदर्शन को लेकर एक खास समुदाय की भीड़ आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘I love Mohammed’ के पोस्टर लेकर इकट्ठा हुई थी, जिससे दोनों स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन भीड़ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पथराव करने लगी और भड़काऊ नारे भी लगाए। हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया और कुछ ही समय में माहौल को काबू में कर लिया गया। इससे पहले एक अन्य मस्जिद के बाहर ‘I love Mohammed’ लिखे बैनर और नारे लगाए गए थे।
बरेली रात 10 बजे के बाद नजारा…
घुड़सवारी करते बरेली के SSP अनुराग आर्य 🚨🔥
सिर्फ दो घंटे में बरेली में सब कंट्रोल में कर लिया
क्यूँकि UP में योगी जी दंगाइयों का इलाज़ जानते है। pic.twitter.com/WHjchSJ5OK— Avkush Singh Malik (@AvkushSingh) September 27, 2025
उपद्रवियों की हो रही पहचान
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, जुमे की नमाज़ के बाद कुछ लोगों ने ‘I love Mohammed’ के बैनर लेकर और “अल्लाहु अकबर” जैसे नारे लगाते हुए सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और लोग पथराव करने लगे। ऐसे में हालात को काबू में करने व कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने बताया, बरेली में हालात फिलहाल सामान्य हैं, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा।
इसे भी पढ़ें- West Bengal Violence: बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी, ट्रेनें रोकीं