शो किया गया रद्द
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांदिवली के रघुलीला मॉल में आइनॉक्स में सिकंदर के शाम और रात के शो की जगह गुजराती फिल्म ‘उम्बारो’ लगा दी गई है। 1 अप्रैल को थिएटर में सिकंदर का रात 9:30 बजे का शो रद्द कर दिया गया। उसकी जगह दूसरी गुजराती फिल्म ‘द बेस्ट पंड्या’ लगा दी गई। ऐसा इसलिए क्योंकि कथित तौर पर थिएटर मालिकों को ‘सिकंदर’ की जगह दूसरी फिल्में चलाना ज्यादा फायदे वाला लग रहा है।
#HumAapkeBina Song Out Today!#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @arijitsingh @SameerAnjaan @NGEMovies @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany @PenMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/mcW548t4db— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 28, 2025
घाटे में चल रही थी फिल्म
बताया जा रहा है कि, ‘सिकंदर’ दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचने में असफल हो रही और लगातार घाटे में चल रही थी। सिनेपोलिस सीवुड्स और पीवीआर, ओरियन मॉल में शाम 5:30 और 9:30 के शो की जगह मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एम्पुराण’ ने ले ली है। इस फिल्म को लेकर विवाद है, लेकिन यह सिनेमाघरों में ‘सिकंदर’ से ज्यादा दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है।
30 मार्च को हुई थी रिलीज
आईनॉक्स नरीमन पॉइंट में ‘सिकंदर’ के रात 8 बजे के शो और मेट्रो आईनॉक्स थिएटर में रात 8:30 के शो की जगह अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने ले ली है। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई थी। ‘सिकंदर’ ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन ये पर्दे पर वैसा कमाल नहीं दिखा पा रही है, जैसी उम्मीद की गई थी।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने पिता की इस ख़ास चीज का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं दंबग खान