



UGC NET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) के एक्जाम को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स का पालन करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। यह परीक्षा 1 से 19 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन पत्र भरें। आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के नियमों में हुआ बदलाव, अब तीन नहीं दो ही मौके मिलेंगे
इस डेट तक कर सकेंगे करेक्शन
अभ्यर्थियों को 12 से 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने का अवसर और अनुमति दी जाएगी। इसके बाद ही परीक्षा केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलो और एसोसिएट प्रोफेसर फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।
रद्द हो गई थी परीक्षा
बता दें कि नेट परीक्षा, जो जून सत्र में आयोजित होने वाली थी। वह आयोजित होने के ठीक एक दिन बाद रद्द कर दी गई थी। उस वक्त गृह मंत्रालय (MHA) ने कहा कि परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की संभावना के कारण परीक्षा रद्द की जा रही है। बाद में, परीक्षा, जो जून में आयोजित होने वाली थी, अधिकारियों द्वारा कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड के माध्यम से 21 अगस्त से 4 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। उम्मीदवार अधिक विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
चेक करने के लिए फालो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नोटिस आएगा
- उम्मीदवार इस नोटिस को डाउनलोड करें
- फिर उम्मीदवार इस पेज को प्रिंट कर लें।
इसे भी पढ़ें-Bihar STET Result 2024: BSEB ने जारी किया माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें