Railway Recruitment: रेलवे में काम करने के इच्छुक 10वीं पास और आईटीआई पास युवाओं के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे से बंपर वैकेंसी निकाली है। दरअसल, रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इसे भी पढ़ें- Railway Jobs: रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी, तो ऐसे करें तैयारी, मिलेगी सफलता
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन करके भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती कार्यक्रम के माध्यम से दक्षिण मध्य रेलवे में कुल 4232 अप्रेंटिसशिप के पद भरे जाएंगे। आवेदकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर रोजगार के लिए आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का मौका नहीं रहेगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
कुल: 4232 पद
फिटर: 1742 पद
इलेक्ट्रीशियन: 1053 पद
वेल्डर: 713 पद
एसी मैकेनिक: 143 पद
डीजल मैकेनिक: 142 पद
मशीनिस्ट: 100 पद
चित्रकार: 74 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 85 पद
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास हों। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क भुगतान नहीं करना है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Internship Scheme launched: देश की 500 नामी कंपनियों में मिलेगा इन्टर्नशिप करने का मौका, यहां है पूरी डिटेल