Home » अन्य » Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, सामने आई ये अहम जानकारी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, सामने आई ये अहम जानकारी

News Portal Development Companies In India
Champions Trophy 2025 PCB

Champions Trophy 2025, PCB: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में तीन स्टेडियमों का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। यहां अभी निर्माण कार्य चल रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के तीन स्टेडियमों का निर्माण कार्य अगस्त 2024 में शुरू होना था और 31 दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन तस्वीरें पाकिस्तान और पीसीबी के कुप्रबंधन को दिखाने के लिए काफी हैं।

इसे भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ICC हल कर रहा भारत-पाक विवाद, जल्द जारी होगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

मैच में बचे हैं महज 35 दिन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बदतर इंतजाम का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान शायद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं कर पायेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब महज 35 दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही पड़ोसी मुल्क से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

यूएई को मिल सकती है मेजबानी 

माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान से चैंपियंस कप की मेजबानी छिनती है तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को इसकी मेजबानी का मौका मिल सकता है। हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि स्टेडियम में लंबित काम 25 जनवरी तक पूरा हो जाना चाहिए। इसके बाद आईसीसी अधिकारी इन स्टेडियमों की सूची बनाएंगे। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि स्टेडियम टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है या नहीं।

19 फरवरी से शुरू होगा मैच 

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। वहीं टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 22 फरवरी को खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: PCB के मंसूबों पर फिरा पानी, अब POK नहीं ले सकेगा चैंपियंस ट्रॉफी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?