Home » शिक्षा » Women Health And Hygiene: सशक्त महिला को चाहिए बेहतर स्वास्थ्य- डॉ. राजेश श्रीवास्तव

Women Health And Hygiene: सशक्त महिला को चाहिए बेहतर स्वास्थ्य- डॉ. राजेश श्रीवास्तव

News Portal Development Companies In India
Women health and hygiene
  • साई कॉलेज में गुणवत्ता युक्त सेनेटरी पैड के दिये टिप्स
  • महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर हुआ कार्यक्रम
  • आधी आबादी को पूरी आजादी मिलेगी

अम्बिकापुर। Women Health And Hygiene:   श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को वूमेन वेलफेयर एंड एंटी सेक्सुअल हैरासमेंट सेल के तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आधारित कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि महिला को शक्तिशाली बनने के लिए उसका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Ozone Day: राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने ओजोन संरक्षण के लिए दिए तकनीकी सुझाव

आत्मनिर्भर बनिये

आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी आप अपने अधिकारों का उपयोग कर पायेंगी। उन्होंने महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता पर बल दिया। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भर बनिये दुनिया आपके स्वागत के लिए तैयार है। आधी आबादी को पूरी आजादी मिलेगी।

 तनाव से बाहर निकलें

Women Health And Hygiene

डॉ. श्रीवास्तव ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत मेरा युवा भारत के विकास दिवस से अवगत कराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. वर्षा शर्मा ने जीवन में तनाव से बाहर निकलने का आह्वान किया। महिलाओं से कहा कि आपके स्वास्थ्य से परिवार का स्वास्थ्य निर्धारित होता है।

सेनेटरी पैड उपयोग से सावधानी बरतें

Women Health And Hygiene

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फेमिकेयर इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की टीम लीडर नीलू मौर्य ने कहा कि महिलाओं को बाजार के सेनेटरी पैड उपयोग करते समय सावधानी रखना चाहिए। यदि उसमें केमिकल, प्लास्टिक के तत्व स्वास्थ्य के विपरीत हैं तो उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। अच्छे सेनेटरी पैड स्वास्थ्य के अनुकूल होते हैं।

स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया

Women Health And Hygiene

इस दौरान उन्होंने बाजार में मिलने वाले सेनेटरी पैड और फेमिकेयर के पैड की गुणवत्ता पानी में भिगोकर दिखाया। कार्यक्रम का संचालन अदिती भारती और विधि पांडेय ने किया तथा आभार डॉ. अलका पांडेय ने प्रकट किया। महाविद्यालय शासी निकाय की सदस्य अलका इंगोले तथा वूमेन वेलफेयर एंड एंटी सेक्सुअल हैरासमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अलका पांडेय ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान सबीना यादव, अनिता पैकरा, चम्पा यादव सभी महिला प्राध्यापक तथा छात्रायें उपस्थित रहीं।

 

इसे भी पढ़ें- Rajat Mahotsav 2025: रंगोली में भा गया मजबूत लोकतंत्र एवं पर्यावरण संरक्षण का दृश्य

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?