Home » शिक्षा » Competition: साहित्य सौन्दर्य में दिखी भविष्य की इबारत

Competition: साहित्य सौन्दर्य में दिखी भविष्य की इबारत

News Portal Development Companies In India
Competition
  • साई कॉलेज में यूथ एक्टिविटी क्लब द्वारा कहानी, कविता और निबंध प्रतियोगिता आयोजित  

 अम्बिकापुर। Competition: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को यूथ एक्टिविटी क्लब के तत्वावधान में कविता, कहानी और निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 93 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें- 20th Young Cyntist Congress: भारतीय ज्ञान परम्परा को विरासत के नजरिए से देखिए प्रो. राजीव

कल्पनाओं को दिया आयाम

Competition

कहानी और कविता लेखना के लिये प्रतियोगियों को स्वयं की रूचि के अनुसार विषय तय करना था जबकि निबंध प्रतियोगिता के लिए विकसित भारत विषय निर्धारित था। यूथ एक्टिविटी क्लब के प्रभारी सहायक प्राध्यापक नीतू सिंह ने बताया कि कहानी में प्रतियोगियों ने जहां वर्तमान के साथ कल्पनाओं का आयाम दिया तो कविता में प्रकृति की हरियाली और महिला सशक्तीकरण फलक पर आया।

‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिखी ललक 

Competition

निबंध प्रतियोगिता में विकसित भारत 2047के लक्ष्य को प्राप्त करने की ललक दिखी। युवाओं ने वर्तमान से भविष्य की इबारत लिखने की कोशिश की। प्राचार्य डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने प्रतियोगियों को लेखन और विषय के प्रति प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान सहायक प्राध्यापक तूलिका सिन्हा, स्वाती शर्मा, सोनाली गोस्वामी ने सहयोग किया।

 

इसे भी पढ़ें- One Day Training: आधुनिक शिक्षा में ए.आई. की भूमिका से अवगत हुए शिक्षक

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?