Home » शिक्षा » Scouts And Guides Camp: कैडेट्स ने स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर में सीखा जोश और जज्बा

Scouts And Guides Camp: कैडेट्स ने स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर में सीखा जोश और जज्बा

News Portal Development Companies In India
Scouts And Guides Camp हग
  • शिविर के समापन अवसर किया गया पुरस्कृत

अम्बिकापुर। Scouts And Guides Camp: श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ सरगुजा के तत्वावधान में प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजित हुआ। ध्वजारोहण से शिविर का प्रारम्भ हुआ। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्राचार्य प्राची गोयल ने शिविरार्थियों को प्रेरित किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा की उपस्थिति में शिविर को गति मिली।

इसे भी पढ़ें- 74 प्रतियोगियों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

कैडेट को बताए गए नियम

Scouts And Guides Camp

इस दौरान कैडेट को स्काउट्स एवं गाइड्स नियम बताये गये। प्रतिज्ञा, प्रार्थना, गणवेश की जानकारी सभी को दी गयी। टोली विधि, सेवा कार्य, सैल्यूट, तालिया, निनाद से अवगत कराया गया। कैडेटों को बिना बर्तन के भोजन बनाना, हाइक आदि का प्रशिक्षण दिया गया। दोनों दिन कैडेटों ने कैम्प फायर के दौरान रंगारंग प्रस्तुति दी।

साइबर क्राइम की दी गई जानकारी

शिविर के दूसरे दिन नये स्काउट्स गाइड्स को प्रबंध समिति की सदस्य रेखा इंगोले, अलका इंगोले के हाथों दीक्षा दिलाया गया। समापन संध्या पर सरगुजा पुलिस के साइबर सेल के द्वारा सभी स्काउट गाइड को साइबर क्राइम की जानकारी एवं प्रशिक्षण भी दिया गया।

पुरस्कृत किया

Scouts And Guides Camp

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कैडेटों को प्रेरित किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, साइबर सेल से अनुज जायसवाल, विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता ने प्रशिक्षित स्काउट्स,गाइड्स की टोलियो को पुरूस्कृत किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में सीनियर रोवर रवि यादव, राकेश दास, रोवर आकाश मुंडा, विशाल पांडेय ने सहयोग किया। शिविर के संचालन में स्काउट्स प्रभारी अभिषेक चौधरी, गाइड्स प्रभारी दीक्षा कुजूर, भानु शंकर झा, सुखलाल राम, स्वाति सिंह, रजनी तिवारी, उद्देश मंडल, सायमा कशिश, आयुषी सिंह ने सहयोग किया।

इसे भी पढ़ें- Workshop: AISHE पर सही और समय पर जानकारी अपलोड करें: प्रेम प्रकाश सिंह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?