



Threatening Call: सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस को एक अनजान नंबर से कॉल आया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और 50 लाख की फिरौती भी मांगी। कॉल के बाद अभिनेत्री ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- शाहरुख़ खान को मिली धमकी, कॉलर ने कहा- ’50 लाख दो, नहीं तो मार दिए जाओगे’, FIR दर्ज
दो अलग-अलग नंबरों से आई कॉल
पुलिस को दी गई शिकायत में अक्षरा सिंह ने बताया कि उन्हें 20 नवंबर की दोपहर करीब 12:20 बजे दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, फोन करने वाले ने उन्ही गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। एक्ट्रेस ने बताया कि कॉलर ने उनसे 50 लाख रूपये मांगे। साथ ही उसने ये भी कहा कि अगर दो दिन में 50 लाख नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
मामले की जांच शुरू
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही कॉल करने वाले की पहचान कर ली जाएगी।
भोजपुरी सिनेमा का दिग्गज एक्ट्रेस हैं अक्षरा सिंह
बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। इस फिल्म में रवि किशन के साथ वह लीड रोल में थीं। इसके बाद उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’ और ‘मां तुझ सलाम’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में भी अभिनय किया है। उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। अक्षरा अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग के लिए देशभर में जानी जाती हैं।
अक्षरा सिंह टेलीविजन पर भी सक्रिय हैं। उन्होंने कई सीरियल्स में भी अभिनय किया है। साल 2015 में, वह टीवी शो ‘काला टीका’ और ‘सर्विस वाली बहू’ में नजर आई थी। अक्षरा ‘सूर्य पुत्र कर्ण’ और ‘पोरस’ जैसे ऐतिहासिक ड्रामा धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। अक्षरा कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें-CM योगी को मारने की धमकी देने वाले ने मांगी कान पकड़कर माफ़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट