



Naga Chaitanya Birthday: नागा चैतन्या आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर, अभिनेता की अपकमिंग की फिल्म के निर्माताओं ने फैन्स को एक स्पेशल तोहफा दिया है। नागा चैतन्या अपनी आगामी फिल्म के लिए विरुपाक्षी निर्देशक कार्तिक दांडू के साथ काम करने वाले हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर आज इस फिल्म का आधिकारिक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें फिल्म का अस्थायी शीर्षक ‘NC24’ बताया गया है।
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने की विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ़, कहा-‘सच सामने आ रहा है’
पोस्टर में दिख रही ये खास चीज
मेकर्स द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में एक्टर अपनी पीठ पर पहाड़ पर चढ़ने वाले सामानों के साथ एक चट्टान के सामने खड़ा है और उसके पीछे एक आंख जैसी आकृति दिखाई दे रही हैं। हालांकि फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन इसे अस्थायी रूप से ‘एनसी24’ नाम दिया गया है और उम्मीद है कि यह कार्तिक डांडू की पिछली फिल्म ‘विरूपाक्ष’ के समान एक रहस्यमयी थ्रिलर होगी।
ब्लाकबस्टर रही थी विरूपाक्ष
आपको बता दें कि वीरुपाक्ष बतौर निर्देशक कार्तिक दांडू की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के जरिये ही युवा निर्देशक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस फिल्म में साई दुर्गा तेज और संयुक्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी फिल्म ने साई दुर्गा तेज के करियर में एक नई उड़ान दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी और लगभग 100 करोड़ की कमाई की थी।
बड़े बजट की होगी नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म
नागा चैतन्य और कार्तिक दांडू की फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। कार्तिक की कहानी और चैतन्या की परफॉर्मेंस फिल्म को शानदार बनाएगी। एनसी24 एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो बीवीएसएन प्रसाद और सुकुमार द्वारा एसवीसीसी व सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बनाई जाएगी। फिल्म के लिए अजनीश लोकनाथ संगीत तैयार करेंगे। इसकी प्रोडक्शन वैल्यू भी बेहतरीन होगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक बजट वाली होगी।
इसे भी पढ़ें- The Sabarmati Report Review: विक्रम मैसी की एक और शानदार फिल्म, सधी हुई स्टोरी और कमाल का परफॉर्मेंस