



मुंबई। ‘Pushpa 2’ new update: सिनेमा ने इस साल के पहले महीने में फिल्म ‘हनुमान’ से देश-दुनिया में जो उत्साह पैदा किया, वैसा पूरे साल में देखने को नहीं मिला। ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर का जादू नहीं चला। ‘कांगुवा’ में सूर्या और बॉबी देओल दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे। ‘मटका’ में वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही ने न तो तेलुगु और न ही हिंदी में अच्छा प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर तमिल फिल्म ‘अमरन’ ने थोड़ी लाज बचाई और अब बारी है ‘पुष्पा 2’ की। इस फिल्म की शूटिंग अब जाकर पूरी हुई है।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: इस डेट को रिलीज होगा ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का बेजोड़ मिश्रण है फिल्म
अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच कई बार हुआ मतभेद
निर्देशक सुकुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू से ही सामान्य गति से नहीं चल रही है। कई बार अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच मतभेद की खबरें भी आईं। अल्लू अर्जुन के गेटअप बदलने की काफी चर्चा हुई और फिर दोनों विदेश में छुट्टियां मनाने चले गए। किसी तरह मामला सुलझा तो पता चला कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले फहद की डेट्स नहीं मैच हो रही हैं। इस वजह से यह फिल्म जो इस साल 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, अब दिसंबर में रिलीज की जाएगी।
Here’s #Pushpa2TheRuleTrailer
Telugu – https://t.co/imNWIcDFFa
Hindi – https://t.co/0bDtwkk0eN pic.twitter.com/EIg2VzNP3g
— Allu Arjun (@alluarjun) November 17, 2024
ख़ास प्रभाव नहीं डाल रहा आइटम सांग
फ़िलहाल फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है। अल्लू अर्जुन फिल्म के ट्रेलर और गाने को लेकर पटना और चेन्नई में घूम आये हैं। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी के साथ-साथ और भी कई संगीतकार हाथ आजमाने आए हैं। इस बीच, निर्देशक सुकुमार फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। श्री लीला के साथ बनाया गया फिल्म का आइटम सॉन्ग सामंथा के ‘ऊ अंतवा’ जैसा प्रभाव नहीं डालता है। ऐसा लग रहा है कि ये गाना तुरत फुरत में फिल्माया गया है और फिल्म के तमाम दृश्यों का पैचवर्क भी निकलता रहा है।
Thank you Patna for all the love. 🖤 pic.twitter.com/KedCWpPC8g
— Allu Arjun (@alluarjun) November 18, 2024
जल्द ही सेंसर को सौप दी जाएगी फिल्म की कॉपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘पुष्पा 2’ की आखिरी शूटिंग सोमवार को पूरी हो गई। ‘पैचवर्क’ की शूटिंग लगातार बढ़ने के साथ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि फिल्म की रिलीज 5 दिसंबर से आगे भी खिसक सकती है। हालांकि, सोमवार की देर रात शूटिंग के फुटेज देखने के बाद फिल्म की टीम ने मीटिंग की है, जिसमें फैसला हुआ है फिल्म अपनी तय तारीख 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी। निर्देशक सुकुमार का कहना है कि जल्द ही फिल्म की पहली कॉपी सेंसर को दे देंगे।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी