



Pushpa 2: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही धूम मचा दी है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन भारत में प्री-सेल्स ने पहले दिन 30.88 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ये आंकड़े इस फिल्म के प्रति लोगों के उत्साह को दर्शा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: इस डेट को रिलीज होगा ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का बेजोड़ मिश्रण है फिल्म
आईमैक्स टूडी और थ्रीडी फॉर्मेट्स में भी हो रही जबर्दस्त बिक्री
सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले तेलुगु संस्करण ने प्री-ऑर्डर के जरिए 10.28 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, हिंदी वर्जन ने अब तक 7,045 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 4,669 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये सभी एडवांस बुकिंग टूडी के लिए हुई है। वहीं, आईमैक्स टूडी और थ्रीडी फॉर्मेट्स में भी जबर्दस्त बिक्री देखने को मिल रही है।
फिल्म ने तेलंगाना में अब तक 6 करोड़ 76 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ब्लॉक सहित यह आंकड़ा 9 करोड़ 38 लाख रुपए तक पहुंच गया। फिल्म ने अब तक कर्नाटक में 3 करोड़ रुपये (15 करोड़ रुपये) (प्रोमो सहित 4.79 करोड़ रुपये) और महाराष्ट्र में 2 करोड़ रुपये (64 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है।
अब तक, पुष्पा 2 ने पूरे भारत में 16,006 शो में लगभग 6 लाख टिकट बेचे हैं। टिकट बिक्री से 21.49 करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा हुई। वहीं, सीट कोटा समेत कुल एडवांस बुकिंग 30.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचा दी है। अमेरिका में फिल्म ने प्री-सेल्स में करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म की दुनिया भर में पहले दिन की कमाई 303 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जिसमें से 233 करोड़ रुपये घरेलू बाजार से आने की उम्मीद है।
????/???? it is!! #Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/jPZuMaRK56
— Allu Arjun (@alluarjun) November 28, 2024
अहम भूमिका में हैं ये सितारे
पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी अहम भूमिका में हैं। इससे पहले 2021 की ‘पुष्पा द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को एक अखिल भारतीय स्टार बना दिया। इस फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किया करोड़ों का बिजनेस, डिजिटल प्लेटफार्म ने खरीदे राइट्स