Home » मनोरंजन » Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

News Portal Development Companies In India

Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। ‘द स्काई इज़ पिंक’ के बाद, ग्लोबल आइकन पांच साल के अंतराल के बाद एक फिर से हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। खबर आ रही है कि उनकी वापसी बेहद धमाकेदार होगी, जिसकी उम्मीद फैंस को भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा आरआरआर और बाहुबली जैसी शानदार फिल्मों के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली की फिल्म से रीडेब्यू करेंगी।

इसे भी पढ़ें- Parineeti Chopra: परिणीति ने कराया फोटोशूट, दिलकश अदाओं के दीवाने हुए फैंस

जंगल एडवेंचर होगी फिल्म 

कहा जा रहा है कि एस.एस. राजमौली तेलुगु इंडस्ट्री के एक्टर महेश बाबू के साथ सबसे बड़ी जंगल एडवेंचर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि फ़िल्म का अभी तक कोई टाइटल निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन प्रोजेक्ट का शीर्षक फिलहाल “SSMB29” है। एसएस का मतलब राजामौली और एमबी मतलब महेश बाबू है। 29 का भी एक खास मतलब होता है। दरअसल, यह महेश बाबू की ये 29वीं फिल्म होगी, इसलिए इसका नाम ‘SSMB29’ रखा गया है। इस फिल्म में महेश बाबू बजरंगबली हनुमान जी के अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म को अप्रैल 2025 में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

 

 फिल्म के लिए प्रियंका को क्यों चुना गया

राजामौली ने इस प्रोजेक्ट को पैन इंडिया से पैन वर्ल्ड में बदलने का फैसला किया है। आइए अब जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा को SSMB29 में भाग लेने के लिए क्यों चुना गया? निर्देशक को उनमें कौन से गुण पसंद आए? निर्देशक को वास्तव में अपने प्रोजेक्ट के लिए एक ऐसी अभिनेत्री की ज़रूरत थी जो सक्षम हो और जिसकी वैश्विक उपस्थिति हो।

priyanka chopra

ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है? खबर ये भी है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर पिछले छह महीनों में राजामौली और प्रियंका चोपड़ा के बीच कथित तौर पर कई बैठकें हो चुकी हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका के बार-बार भारत आने की ये भी वजह हो सकती है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

प्रियंका के लिए ये प्रोजेक्ट खास एडवेंचर होगा, क्योंकि इसमें जंगल और एक्शन एडवेंचर है। एक्ट्रेस ने जाहिर तौर पर इस किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक चलेगी और 2027 में इसे सिनेमा घरों में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म की शूटिंग इंडिया और अमेरिका के स्टूडियो के साथ ही अफ्रीका के जंगलों में भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि ये एक हाई-एंड VFX बेस्ड फिल्म होगी।

इसे भी पढ़ें- Hina Khan: क्या हिना खान ने कर ली है शादी!, सोशल मीडिया पोस्ट देखकर कंफ्यूज हुए फैंस

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?