



TV Serial Anupama: टेलीविजन पर ‘अनुपमा’ के नाम से जानी जाने वाली रुपाली गांगुली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है। रूपाली कई सालों से टेलीविजन में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने मुश्किल दिनों के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसे दर्दनाक चीज से रूबरू होना पड़ा था।
फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुकी हैं रुपाली
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की। रूपाली ने कहा कि उन्हें अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके फिल्मों से दूरी बनाने के कई कारण थे। उन्होंने कहा, मेरा फिल्मी करियर अच्छा नहीं था और वो महज एक ऑप्शन था क्योंकि वह वो दौर था, जब फिल्म जगत में कास्टिंग काउच बहुत होता था, उस समय मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं आज भी नहीं भूल पाई हूं, हालांकि मैं भूलना चाहती हूं।’ एक्ट्रेस ने कहा, हो सकता है कि बहुत से लोग इसी वजह से इस इंडस्ट्री में नहीं आना चाहते हों, मुझे भी समझ आ गया कि मेरा वो फैसला गलत था, मैं फिल्मी फैमिली से आई थी फिर भी यहां मैं यहां अपनी पहचान नहीं बना पाई।’
‘अनुपमा’ ने दिलाई पहचान
रूपाली गांगुली ने आगे बताया, मैं वहां खुद को छोटा महसूस करने लगी थी, लेकिन ‘अनुपमा’ को धन्यवाद हैं, इसमें भूमिका निभा कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं, इस सीरियल ने मुझे वह सब कुछ दिया जिसका मैंने सपना देखा था।” यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव साबित हुआ, मैं और मेरे पति, राजन जी पर भरोसा करते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे ऐसा शो दिया, जिसने मुझे पहचान और मुकाम दिया, उनका कर्ज मैं पूरी जिंदगी नहीं उतार पाऊंगी, मेरे लिए ‘अनुपमा’ एक शो नहीं बल्कि एक इमोशन है, मेरा दूसरा घर और मेरी दुनिया है।’
रूपाली गांगुली का एक्टिंग करियर
47 वर्षीय रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली एक निर्देशक और पटकथा लेखक हैं। उनके छोटे भाई विजय गांगुली कोरियोग्राफर हैं। रूपाली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और बाद में थिएटर की ओर रुख किया। रूपाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म साहिब (1985) से की, जिसमें वह एक बाल अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं। 12 साल की उम्र में वह एक बंगाली फिल्म में नजर आई। साल 1997 में रूपाली गांगुली ने गोविंदा के साथ ‘दो आंखें बारह हाथ’ नाम से फिल्म भी बनाई जो बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद रूपाली ने टेलीविजन की ओर रुख किया। टेलीविजन पर, वह 2000 के दशक की शुरुआत में संजीवनी, कहानी घर की और साराभाई आली साराभाई जैसे लोकप्रिय शो में दिखाई दीं।
इसे भी पढ़ें- Nikki Tamboli अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल, इस आइटम सांग से लगाएंगी तड़का