



Mahira Sharma Relationship: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को लेकर अफवाह फैली है कि वे क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। बीते बुधवार को कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सिराज और माहिरा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब माहिरा की मां ने इस बारे में बात की और सच्चाई बताई है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया नहीं भेजना चाहती BCCI, सामने आई ये बड़ी वजह
अफवाहों पर ध्यान ने दें- सानिया
माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि लोगों को गलतफहमी है। उन्होंने कहा कि माहिरा की सेलिब्रिटी स्थिति के कारण लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देते हैं, लेकिन इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब कोई व्यक्ति पब्लिक फिगर बनता है, तो ऐसी बातें होना सामान्य है। सानिया
2024 से फ़ैल रही अफवाह
बता दें कि माहिरा और सिराज दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते है। यह चर्चा तब शुरू हुई जब सिराज ने माहिरा की एक तस्वीर को लाइक किया। इसके बाद लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। हालांकि अब माहिरा की पोस्ट पर लाइक नहीं दिखा रहा है जिससे अटकलें ज्यादा बढ़ गई हैं। वहीं माहिरा बिग बॉस 13 के प्रतिभागी पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में थी। इन्होंने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2023 में अलग हो गये।
इसे भी पढ़ें- CT 2025 India Team: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित के नेतृत्व में उतरेंगे खिलाड़ी, इन्हें किया गया बाहर