



Natasa Viral Video: मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक हो चुका है। इन दोनों ने इसकी जानकारी बीते साल यानी 2024 में सोशल मीडिया पर दी थी। तलाक के बाद से नताशा और हार्दिक अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते थे। अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG ODI In Cuttack: दूसरे वनडे में खेल सकते हैं विराट, श्रेयस या जायसवाल किसका कटेगा पत्ता
एलेक्जेंडर के साथ जुड़ रहा नताशा का नाम
हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा का नाम उनके करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में नताशा का एक वर्कआउट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी नताशा एलेक्जेंडर के साथ ही नजर आ रही हैं।
बता दें कि नताशा और एलेक्जेंडर अक्सर एक साथ नजर आते हैं। पार्टी से लेकर वर्कआउट तक, दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब उनका वर्कआउट वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे फिटनेस की तारीफ़
नताशा और एलेक्जेंडर का वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। वहीं कुछ लोग उनके फिटनेस रूटीन की भी तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नताशा ने काले रंग का जिम आउटफिट पहना है, जबकि एलेक्जेंडर नीले जिमवियर में नजर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है। साथ ही कई यूजर्स ने इस पर कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि एलेक्जेंडर एक फिटनेस कोच, मॉडल और अभिनेता हैं। उन्हें कई बार दिशा पाटनी के साथ भी देखा गया है और उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।
2020 की थी हार्दिक संग शादी
बात की जाये नताशा और हार्दिक की तो इनकी शादी साल 2020 में हुई थी। इन्होंने बेहद साधारण तरीके से शादी की थी। इसके बाद, दोनों ने 2022 में डेस्टिनेशन वेडिंग की। नताशा और हार्दिक का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है। ये भी उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग के शामिल हुआ था। शादी के बाद नताशा और हार्दिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma video: राहुल और अक्षर की इस हरकत से निराश हुए रोहित, वीडियो में देखें रिएक्शन