Home » मनोरंजन » Munawar Farooqui Supported Samay: कहा- ‘समय, स्प्रिंग है, जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठेगा’

Munawar Farooqui Supported Samay: कहा- ‘समय, स्प्रिंग है, जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठेगा’

News Portal Development Companies In India
Munawar Farooqui Supported Samay:

Munawar Farooqui Supported Samay: पेरेंट्स पर अश्लील कमेन्ट करके विवादों में आये यूट्यूबर रणवीर इलाहबदिया, अपूर्वा मुखर्जी और  स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब छाये हुए हैं। दरअसल, समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ भद्दे कमेन्ट की वजह से हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहता है, लेकिन हाल हो में उनके शो में आये रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखर्जी ने कुछ इसे अश्लील टोक किये जो विवादों में आ गया।

इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahabadia: कौन हैं पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करके विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया?

फूहड़ता फैलाने का लग रहा आरोप

Munawar Farooqui Supported Samay:

अब समय रैना और उनकी टीम पर इस शो के जरिये अश्लील टिप्पणियां करने और फूहड़ता फैलाने का आरोप लग रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में लोग उन पर और उनकी टीम के छह अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। वहीं तमाम फिल्मी सितारे, गायक और अन्य नामी हस्तियां उनके द्वारा की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी की तीखी आलोचना कर रही हैं।  साथ ही इस मुद्दे पर कड़ा एक्शन लेने की भी मांग कर रही हैं। इन सबके बीच अब मशहूर कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर रहे मुनव्वर फारुखी समय रैना के सपोर्ट में उत्तर आये हैं।

ट्रोलर्स के लिए लिखा तंज भरा पोस्ट

फारुखी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन लोगों के लिए एक तंज भरा पोस्ट लिखा है, जो समय रैना की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आइये जानते हैं मुनव्वर ने समय रैना के सपोर्ट में क्या लिखा- ‘अपने हिट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की वजह से विवाद में आए समय रैना इस समय बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी उनके साथ हैं। मुनव्वर ने पोस्ट में, समय रैना को हिम्मत बनाये रखने की सलाह दी है और कहा है कि ‘जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा।’

Munawar Farooqui Supported Samay:

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि, हाल ही उनके शो ‘इंडियाज गाट टैलेंट’ में मशहूर यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर इलाहाबादिया और सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा आये थे। इस शो में रणवीर ने पैरेंट्स को लेकर बेहद भद्दा सवाल किया, वहीं अपूर्वा  ने भी बेहद अश्लील जवाब दिए, जिस पर पूरा देश उबल पड़ा। अब इस शो की पूरी टीम को देश भर के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। बहुत से लोग और यहां तक कि नेता भी समय और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ खड़े हो गए हैं। वहीं कुछ सेलेब्स समय रैना का सपोर्ट कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम मुनव्वर फारुकी का है। बता दें कि मुनव्वर समय रैना के अच्छे दोस्त हैं।  मुनव्वर ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘समय, कला जो है वो स्प्रिंग की तरह है, जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठेगा।’

इसे भी पढ़ें- Dance On Obscene Song: दूल्हे को भारी पड़ा इस अश्लील गाने पर डांस करना, दुल्हन के पिता ने लौटाई बारात

खुद फारुकी कई बार फंस चुके हैं विवादों

बता दें कि अपने जोक्स के कारण खुद फारुकी भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं। और तो और एक मामले में उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। उन्होंने साल 2021 में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर पूरा देश उबल पड़ा था। उन्होंने राम और सीता के बारे में भी  असंवदेनशील कमेंट किया था, जिसके लिए उन्हें 35 दिन तक जेल में बिताने पड़े थे। वहीं मुश्किल दौर से गुजर रहे समय रैना ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

समय रैना ने तोड़ी चुप्पी

समय ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने लिखा- “ये जो सब कुछ हो रहा है, इसको हैंडल करना अब मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। मैंने अपने यू ट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। मेरा उद्देश्य लोगों को सिर्फ हंसाना था और अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों का सहयोग करूंगा ताकि उनकी वे निष्पक्ष रूप से मामले की जांच कर सकें। धन्यवाद।’ मालूम हो कि रणवीर अलाहाबादिया ने वीडियो जारी कर पहले ही माफी मांग ली थी।

Munawar Farooqui Supported Samay:

पुलिस ने दर्ज किये बयान

बता दें, कि ‘इंडिया गोट टैलेंट’ के इस  इस एपिसोड में रणवीर इलाबादिया के सिवा आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखिजा और जसप्रीत सिंह भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे। मुंबई के खार पुलिस थाने में  बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों से पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए।  ये भी बताया जा रहा है कि रणवीर के बयान अभी तक नहीं दर्ज किये जा सके हैं।

Munawar Farooqui Supported Samay:

 

इसे भी पढ़ें- Horror Ragging: फर्स्ट ईयर के छात्रों को नग्न खड़ा रखते थे सीनियर्स, मांगते थे शराब के लिए पैसे, पीटते भी थे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?