Home » मनोरंजन » Rekha’s Charm: रेखा ने पहनी 20 साल पुरानी साड़ी, अंदाज पर फ़िदा हुए ‘आदर’ के मेहमान

Rekha’s Charm: रेखा ने पहनी 20 साल पुरानी साड़ी, अंदाज पर फ़िदा हुए ‘आदर’ के मेहमान

News Portal Development Companies In India
Rekha's Charm
Rekha’s Charm:  70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा आज उम्र के आखिर पड़ाव पर हैं, लेकिन फैंस के बीच उनका चार्म आज वैसा ही है जैसा पहले था। मलतब कि आज भी लोग उनके हर अंदाज पर फ़िदा हो जाते हैं। वे जब भी किसी इवेंट में सज धज पर पहुंचती हैं, तो नई उम्र की अभिनेत्रियां भी उनकी ख़ूबसूरती के आगे मात खा जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ करीना कपूर के कजिन आदर जैसे की शादी में भी।
नए अंदाज में पहनी पुरानी साड़ी

Rekha

दरअसल, बीते दिनों आदर जैन और आलेख आडवाणी की शादी का फंक्शन था। इस इवेंट में रेखा  ने अपनी 20 साल पुरानी साड़ी को एकदम नये अंदाज में पहना। उनके इस अंदाज से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया। रेखा, आदर-अलेखा की शादी में बिलकुल नई नवेली दुल्हन की तरह सज कर आई थीं। वैसे तो इस पारंपरिक शादी में बॉलीवुड और बिजनेस जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी, जिसमें सुहाना खान, अनन्या पांडेय, जहान्वी कपूर समेत तमाम सितारे अपना जलवा बिखेर रहे थे, लेकिन 70 के दशक की रेखा के आगे सभी फेल थे। इस इवेंट में वे सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिख रही थीं।
बदला था स्टाइल करने का तरीका 
बता दें कि, अलेखा और आदर जैन के वेडिंग फंक्शन में रेखा ने जो साड़ी पहनी थे, उसे इससे पहले उन्होंने साल 2005 में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ब्लैक’ के प्रीमियर में पहनी थी। हालांकि, इस बार साड़ी के कुछ एलिमेंट में बदलाव किया गया था। साथ ही उसे स्टाइल करने का तरीका भी बदला था। यही वजह थी कि एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती पहले से ज्यादा निखर गई थी और उनकी उम्र का अंदाजा भी लगाना मुश्किल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

 

‘ब्लैक’ के प्रीमियर में पहन चुकी हैं ये साड़ी

Rekha

गोल्ड और ब्लैक सिल्क फैब्रिक से बनी इस पूरी साड़ी में एक तरफ चैक्स पैटर्न के अंदर फ्लावर बने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गोल्डन बॉर्डर के साथ पल्लू पर खूबसूरत  एम्बॉयडरी की गई है। रेखा ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल में कैरी किया और साड़ी का पल्लू उनके कंधे से खूबसूरती से गिर रहा था, जिससे सामने की तरफ साफ-सुथरी प्लीट्स नजर आ रही थी। गौर से देखें तो 20 साल पहले यानी 2005 में जब उन्होंने ये साड़ी पहनी थी, तो उसमें गुलाबी बॉर्डर था, जिसे अब उन्होंने लाल कलर से चेंज करवा दिया है, जो उनके फुल स्लीव्स वाले वेलवेट के ब्लाउज के साथ पूरी तरह से मैच हो रहा है। इसके अलावा साड़ी बिल्कुल पहले जैसी ही है।
ख़ूबसूरती में गजरे ने लगाया चार चाँद 

Rekha's Charm

वेडिंग अटायर के ग्रेस के बढ़ाने के लिए रेखा ने ग्रीन डिटेल के साथ पिंक और वाइट पहनी है, जिसमें चोकर नेकपीस, झुमका इयररिंग्स, मांगटीका और माथापट्टी भी शामिल है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने चौड़े बैंगल के साथ ही स्टेटमेंट रिंग भी कैरी की है। साथ ही गोल्डन इंट्रीकेट एम्बॉयडरी से सजे पोटली बैग की लटकन टीजिंग एलिमेंट को भी एड किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बालों को करीने से सजाया है। उन्होंने अपने बालों के जूड़े के बीच-बीच में मैचिंग स्टेटमेंट हेयर पिन लगाया है। इसके अलावा उनके बालों में लगा सफेद गजरा उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?