



Janhvi Kapoor luxury Car: श्रीदेवी और बोनी कपूरी की लाडली बेटी जान्हवी कपूर अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनके फैशन स्टेटमेंट से लेकर उनके कार कलेक्शन तक सब कुछ अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। अब जान्हवी कपूर की एक नई कार चर्चा में आ गई है। दरअसल जान्हवी कपूर की एक खास दोस्त ने उन्हें एक लग्जरी कार गिफ्ट की है।
इसे भी पढ़ें- Star Kids: इन स्टार किड्स ने की दोस्त की शादी में मस्ती, राधिका मर्चेंट भी आईं नजर
ये है जहान्वी कार कलेक्शन
बताया जा रहा है कि, जान्हवी कपूर को उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने वॉयलेट लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो स्पाइडर कार गिफ्ट की है। इस कार के साथ एक बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स भी आया था, जिस पर अनन्या बिड़ला का नाम लिखा था। उनकी इस लग्जरी कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये से 4.99 करोड़ रुपये के बीच है। सोशल मीडिया पर इस कार की काफी चर्चा हो रही है। जान्हवी कपूर के कार कलेक्शन में टोयोटा लेक्सस (2 करोड़ 50 लाख), मर्सिडीज GLE 250D (67 लाख 15 हजार), BMW X5 (95 लाख 90 हजार) और मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (1 करोड़ 62 लाख) शामिल हैं।
2018 में किया था डब्यू
बता दें कि, जान्हवी कपूर ने 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट इशान खट्टर थे। फिल्म में जहान्वी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह ‘घोस्ट स्टोरीज’ में नजर आईं। जान्हवी कपूरी ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘गुड लक जेरी’, ‘रूही’, ‘मिली’, ‘बवाल’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘उलझा’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है। आखिरी बार वह फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आई थीं। इस समय वह तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं
रैंप पर आई थीं नजर
वह सनी संस्कारी की ‘तुलसी कुमारी’, ‘परम सुंदरी’ और पेड्डी में नजर आएंगी। तीनों ही फिल्मों की शूटिंग चल रही है। ‘पेड्डी’ एक तेलुगु फिल्म है। हाल ही में जान्हवी लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर नजर आईं। वह ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आईं। हालांकि जान्हवी को अपने रैंप वॉक की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें- Jhanvi And Khushi Kapoor: रूमर्स ब्वायफ्रेंड संग पार्टी करती दिखीं जहान्वी और ख़ुशी, देखें वायरल तस्वीरें