



Monalisa Pics: भोजपुरी फिल्मों के साथ टेलीविजन पर भी अपना जादू दिखाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही कुछ फोटोशूट कराया था, जिसे अब उन्होंने सोशल मीडिया अपर शेयर किया है। मोनालिसा की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैन्स उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Bihar Assembly Elections- 2025: इन भोजपुरी दिग्गजों से सजेगा इस बार बिहार का चुनाव मैदान
बता दें कि, मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल्स में भी काम किया है और खूब लोकप्रियता हासिल की है।
इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी साड़ी वाली तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वे रेड और ऑरेंज कलर की बांधनी साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रेड-ऑरेंज कलर की बांधनी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैप्स वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है, जिसमें वे अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में मोनालिसा कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। फैन्स अब उनकी तस्वीरों पर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। मोनालिसा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
फैन्स उनके देसी अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और फोटोज को शेयर व लाइक भी कर रहे हैं।
बता दें कि, मोनालिसा 42 साल की हैं, लेकिन उनकी स्टाइल और खूबसूरती से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। मोनालिसा ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने टीवी पर भी ‘नजर’, ‘नमक इश्क का’ और ‘बिग बॉस 10’ जैसे सीरियल से लोकप्रियता हासिल की है।
इसे भी पढ़ें- Khesari Lal Upcoming Movie: रिलीज हुआ फिल्म ‘डंस’का पहला गाना, डांस मूव्स के दीवाने हुए फैंस