



jacqueline fernandez: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने दोस्त और अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने पारंपरिक परिधान पहना हुआ था। मेय मस्क अपनी किताब के हिंदी लॉन्च के लिए भारत आई हैं। हाल ही में अपनी मां को खोने वाली जैकलीन को मेय के साथ मंदिर में देखा गया। अब मंदिर के अंदर की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Sukesh Chandrasekhar: संता क्लॉज बन सुकेश ने जैकलीन को दिया ये खास तोहफा, जेल से लिखा पत्र
लिया बप्पा का आशीर्वाद
जैकलीन फर्नांडीज ने ईस्टर के मौके पर मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका और बप्पा का आशीर्वाद लिया। यह दिन इसलिए भी खास रहा क्योंकि सुपरमॉडल, डायटीशियन, लेखिका, टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी उनके साथ मंदिर में माथा टेकने आई थीं। बता दें कि, मेय मस्क इन दिनों अपनी किताब ‘ए वूमन मेक्स ए प्लान’ के हिंदी लॉन्च के लिए भारत में हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची जैकलीन सिर पर दुपट्टा डाले नजर आईं। वहीं, एलन मस्क की मां मेय ने भी इस दौरान पीले रंग की ड्रेस पहनी थी। मंदिर में पूजा करते दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। कई लोगों ने जहां उनके मंदिर में दुपट्टे से सिर ढकने की तारीफ की है। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं, लगता है जैकलीन कुछ बड़ा प्लान कर रही हैं।
पुस्तक लांच के लिए भारत में हैं मेय
मंदिर में दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘अपनी प्रिय मित्र मेय के साथ मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेना बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा। मेय अपनी पुस्तक लॉन्च के लिए भारत आई हैं। मेय की पुस्तक एक महिला के लचीलेपन का प्रतीक है, इस किताब को पढ़कर मैंने काफी कुछ सीखा है। खासकर कि उम्र सिर्फ एक नबंर मात्र है, इसे आपके सपनों और लक्ष्यों को परिभाषित नहीं करना चाहिए।’
मेय मस्क ने मनाया 77 वां जन्मदिन
बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन हो गया था, उस घटना के बाद से एक्ट्रेस सार्वजनिक रूप से कैमरे के सामने नहीं देखी गई थीं। वहीं, मेय मस्क ने अपना 77वां जन्मदिन मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और मेहमानों के साथ मनाया है।
बात करें वर्क फ्रंट की, तो जैकलीन आखिरी बार सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में नजर आई थीं। वहीं, अब वह अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास कई और फिल्में हैं, जिनमें ‘वेलकम टू द जंगल’ और 2025 में आने वाली ‘हाउसफुल 5’ आदि।
इसे भी पढ़ें- Shanaaya Kapoor: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं शनाया, देखें टीजर