Home » मनोरंजन » Ejaz Khan Controversy: एजाज खान पर दर्ज हुई FIR, ‘हाउस अरेस्ट’ शो में अश्लील कंटेट दिखाने का आरोप

Ejaz Khan Controversy: एजाज खान पर दर्ज हुई FIR, ‘हाउस अरेस्ट’ शो में अश्लील कंटेट दिखाने का आरोप

News Portal Development Companies In India
Ejaz Khan Controversy

Ejaz Khan Controversy:बिग बॉस फेम एजाज खान अपने नए शो हाउस अरेस्ट में अश्लील कंटेंट देने के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। शो के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद हंगामा मच गया। कई राजनेताओं ने शो को बंद करने की मांग शुरू कर दी। इस बीच, शो को उल्लू ऐप से हटा दिया गया है, लेकिन इससे एजाज खान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। दंगे को और अधिक बिगड़ता देख एजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Ranveer Allahabadia: कौन हैं पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करके विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया?

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

दरअसल, शुक्रवार दो मई को मुंबई पुलिस ने अभिनेता एजाज खान के साथ-साथ निर्माता राजकुमार पांडे और कई अन्य के खिलाफ उल्लू ऐप आने वाले वेब शो “हाउस अरेस्ट” में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। एक मीडिया रिपोर्ट में अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि,दक्षिणपंथी कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान, ‘हाउस अरेस्ट’ वेब शो के निर्माता राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप के अन्य उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ”

  शो में “अश्लील भाषा” के इस्तेमाल का आरोप

Ejaz Khan Controversy

गौतम रवारिया ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि, वेब शो में “अश्लील भाषा” का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, इसमें ऐसी सामग्री भी थी जो महिलाओं की गरिमा का अपमान करती थी। अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्हें शो की अश्लील सामग्री के बारे में कई शिकायतें मिली थीं और कई लोगों ने पुलिस को शिकायत करते हुए उन्हें निजी संदेश भेजे थे।”

उल्लू एप से हटाया गया शो

Ejaz Khan Controversy

हाउस अरेस्ट के निर्माता और होस्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत केस पंजीकृत किया गया है। बता दें कि, विवाद बढ़ने के बाद ‘हाउस अरेस्ट’ शो के सभी एपिसोड उल्लू ऐप से हटा दिए गए हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी आधिकारिक साइट से भी डिलीट कर दिया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने प्लेटफॉर्म के रियलिटी शो “हाउस अरेस्ट” की एक क्लिप वायरल होने के बाद अभिनेता एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को तलब किया था।

बीजेपी MLC ने आईटी मंत्री से की ये मांग

इससे पहले, गुरुवार, 1 मई को महाराष्ट्र की भाजपा सांसद चित्रा वाघ ने ‘हाउस अरेस्ट’ पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने दावा किया कि शो की विषय-वस्तु अश्लील और समाज, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है। भाजपा एमएलसी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसी सामग्री को बढ़ावा देने वाले मोबाइल एप्लिकेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी अपील की है।

वायरल क्लिप से मचा हंगामा

Ejaz Khan Controversy

बता दें कि,  ‘हाउस अरेस्ट’ के कुछ वीडियो क्लिप बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें शो के प्रतियोगी अपने कपड़े उतारते नजर आ रहे थे। ये क्लिप वायरल होते ही हंगामा मच गया और इसे बैन करने की मांग की जाने लगी। साथ ही शो के होस्ट, निर्माता और संबंधित एप के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।

 

इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर और रैना के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?