Home » मनोरंजन » ‘The Bhootni’ BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर रो रही संजय दत्त की ‘द भूतनी’ कैसा है ‘रेड 2’ का हाल

‘The Bhootni’ BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर रो रही संजय दत्त की ‘द भूतनी’ कैसा है ‘रेड 2’ का हाल

News Portal Development Companies In India
'The Bhootni' BO Collection:

‘The Bhootni’ BO Collection: इस समय सिनेमाघरों में एक साथ 5 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिससे दर्शक कन्फ्यूज हैं और उन्हें नहीं समझ आ रहा है कि वे कौन सी फिल्म देखने जाएं। एक तरफ जहां अजय देवगन की ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं, संजय दत्त की भूतनी रो रही है। उसे दर्शक तक नहीं मिल रहे हैं। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब ये उन्हें निराश कर रही है। जी हां,  भूतनी का बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। फिल्म ने तीन दिनों में एक बार भी 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन नहीं किया। रविवार को पहली बार इस फिल्म ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ऐसे में अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- Raid 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है ‘रेड 2,’ ‘छावा’ के बाद बन सकती है दूसरी ब्लॉकबस्र

मेकर्स को लगा झटका

'The Bhootni' BO Collection:

Saccanilk की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की ‘द भूतनी’ अब तक महज 1.06 करोड़ का कारोबार कर सकी है। फिल्म ने पहले दिन 65 लाख, दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 86 लाख का कलेक्शन किया।  इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 3.19 करोड़ हो गया है। अफ़सोस की बात ये है कि ये फिल्म अभी तक अपने बजट का एक प्रतिशत भी नहीं वसूल पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द भूतनी’ के निर्माण ने 50 से 60 करोड़ तक की लागत आई थी, लेकिन जिस चाल से ‘द भूतनी’ चल रही है वह मेकर्स को काफी बड़ा झटका देने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

‘रेड 2’ ने निकाला बजट

'The Bhootni' BO Collection:

‘द भूतनी’ के साथ अजय देवगन की ‘रेड 2’ भी एक मई को ही परदे पर रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।  ‘रेड 2′ ने चार दिनों में 70 करोड़ की कमाई कर ली है।  ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।  खास बात ये है कि’ रेड 2′ का बजट काफी कम था, जिस वजह से इसने इसे काफी जल्दी पार कर लिया। अब ये फिल्म मुनाफे में चल रही है। बता दें कि साउथ में भी दो दमदार फिल्में रिलीज हुई हैं।  एक है सूर्या की ‘रेट्रो’ और दूसरी है नानी की ‘हिट 3’। दोनों ही फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Raid 2 OTT Release: OTT पर कब और कहां देखने को मिलेगी &’रेड 2′ यहां जानें

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?