



‘Battle of Galwan’: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म 2020 में पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए खूनी संघर्ष पर आधारित है। अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ सेट से अपनी तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। फैन्स इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: सलमान को फिर मिली धमकी, घर में घुसकर मारेंगे, बम से उड़ा देंगे गाड़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने वर्दी पहन रखी है और उनके सिर से खून बह रहा है। इस फोटो के साथ सलमान के सामने एक्शन के लिए लगा क्लैप बोर्ड भी देख रहा है।
सलमान की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ‘ फिर से फार्म में आ गये भाई, एक अन्य ने लिखा- ‘सलमान भाई इस बार थिएटर में बवाल मचा देना।’ वहीं एक और यूजर ने प्रतिक्रिया दी ‘इतिहास रचने वाले हैं।’ इसके अलावा यूजर्स एक्टर के लुक की भी काफी तारीफ़ कर रहे हैं।
गलवान में 2020 में हुई भारत-चीन सैन्य झड़प पर बन रही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भारतीय सैनिकों के संघर्ष और बलिदान पर आधारित है। ये फिल्म भारतीय सैनिकों के सम्मान में बनाई जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। फिल्म में हर्षिल शाह, हीरा सोहल, चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें- Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ‘जाट’ और ‘गुड बैड अग्ली’ सलमान की ‘सिकन्दर’ का भी बुरा हाल