



Rashmika-Vijay: हिंदी सिनेमा को पुष्पा जैसी ब्लाकबस्टर फिल्म देने वाली रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका ने विजय देवरकोंडा के साथ भी कई फ़िल्में की हैं, जो लोगों के बीच खुच चर्चित रहीं। परदे पर इस जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। ये दोनों ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों एक साथ नजर आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि ये जोड़ी अब रियल लाइफ में भी एक होने जा रही है। कहा जा रहा है कि रश्मिका और विजय ने सगाई कर ली है।
इसे भी पढ़ें- OTT Releases This Week: OTT पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी ये बेवसीरिज, इस हफ्ते होने जा रहीं स्ट्रीम
हैदराबाद में की सगाई
रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों ने हैदराबाद में विजय के घर पर परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। ये भी कहा जा रहा है कि 2026 में ये दोनों शादी करेंगे। हालांकि विजय और रश्मिका की तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आया है। बता दें कि, तेलगु स्टार देवरकोंडा और रश्मिका की जोड़ी को साउथ इंडस्ट्री में बेहद पसंद किया जाता है। इनकी कई फिल्मों में बाक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। फैन्स भी अपने पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस की सगाई से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से इसकी चर्चा कर रहे हैं।
2018 में हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका और विजय की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में फिल्म गीता गोविन्दम की शूटिंग के दौरान हुई थी। सेट पर पहले इनके बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिल्म में इनकी कमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद ये जोड़ी 2019 में आई फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में नजर आई। इमोशन से भरी इस फिल्म की प्रेम कहानी ने दोनों के रिश्ते और मजबूत कर दिया। इस फ़िल्म में भी दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई।
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं फ़िल्में
फिल्म के बाद दोनों को इवेंट्स और पब्लिक प्लेस में कई बार एक साथ स्पॉट किया गया और ये जोड़ी लोगों की नजर में आने लगी तभी से इनके अफेयर के कयास लगाये जाने लगे। सोशल मीडिया पर भी इनकी फोटो और वीडियोज वायरल होने लगे। फैंस भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं और अब इनकी सगाई की खबर ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है। रश्मिका और विजय को दोनों फिल्में ‘गीता गोविंदम’ और डियर कॉमरेड’ ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan On Death Threat: लारेंस विश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लिखा है...