Home » मनोरंजन » Actress Interview: क्षेत्र कोई भी हो, उसका रास्ता मुश्किलों से होकर ही गुजरता है- अभिनेत्री ज्योति सिंह

Actress Interview: क्षेत्र कोई भी हो, उसका रास्ता मुश्किलों से होकर ही गुजरता है- अभिनेत्री ज्योति सिंह

News Portal Development Companies In India
Actress Interview

प्रतापगढ़। Actress Interview: परिश्रम और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य छोटे-छोटे तय करना चाहिए। धीरे-धीरे बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए। इससे आसानी से कामयाबी पाई जा सकती है। यह बातें भोजपुरी फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए मशहूर फिल्म निर्माता मंजूल ठाकुर के निर्देशन में बेल्हा शूट हो रही भोजपुरी फिल्म मेंअभिनय का जलवा बिखेर रही अभिनेत्री ज्योति सिंह ने कही।

इसे भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Photoshoot: सुरभि ज्योति ने पार की बोल्डनेस की हदें, छोटे ड्रेस में कराया फोटोशूट, यूजर्स बोले- पैंट तो...

नामी कलाकारों के साथ कर चुकी हैं काम  

उन्होंने बातचीत में बताया कि, अभी लगभग एक वर्ष हुआ है एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखे, किंतु अब तक वे दर्जन भर भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा सहित कई नामी-गिरामी भोजपुरी फिल्म के साथ काम किया है। ज्योति ने बताया, बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसीलिए पढ़ाई छोड़कर इस क्षेत्र में आई और अब तक ‘ए पांउना ससुराल’, ‘गुजराती बहु’, ‘डिपेंन्डर सांग’, ‘बडकी दीदी-2’, ‘तीखी सासू तेज बहु, सहित दर्जन भर से अधिक भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय कर चुकी हूं।

हार मान लेना असफलता की निशानी  

एक्ट्रेस ने बताया, उन्होंने अधिक से अधिक फिल्में भोजपुरी फिल्म के निर्देशक निर्माता मंजूल ठाकुर के निर्देशन में की है, क्योंकि मंजुल ठाकुर पारिवारिक फिल्म का निर्माण करते हैं और उन्हें पारिवारिक फिल्म पसंद हैं। अभिनेत्री ज्योति सिंह ने कहा कि क्षेत्र कोई भी हो उसका रास्ता मुश्किलों से ही होकर जाता है, किंतु मुश्किल को मुश्किल मान लेना असफलता की निशानी है। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ तालमेल बैठा कर तैयारी की जाये तो सफलता अवश्य मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें- Khesari Lal Upcoming Movie: रिलीज हुआ फिल्म ‘डंस’ का पहला गाना, डांस मूव्स के दीवाने हुए फैंस

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?