Home » मनोरंजन » Prayer Meet: हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के लिए मथुरा में रखी प्रेयर मीट, लेकिन नहीं दिखीं बेटियां

Prayer Meet: हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के लिए मथुरा में रखी प्रेयर मीट, लेकिन नहीं दिखीं बेटियां

News Portal Development Companies In India
Dharmendra's Prayer Meet

मथुरा। Prayer Meet: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने बीते 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन ने पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। 11 दिसंबर को  धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने उनके लिए दिल्ली में प्रेयर मीट रखी थी। इसके बाद 13 दिसंबर को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में प्रेयर मीट रखी।

इसे भो पढ़ें-  Rashmika-Vijay: रियल लाइफ कपल बने रश्मिका-विजय, इन फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम

नहीं नजर आईं बेटियां

Dharmendra's Prayer Meet

मथुरा में हुई प्रेयर मीट में फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा, अध्यात्मिक नेता और राजनेता शामिल हुए, लेकिन उनकी बेटियां कहीं नहीं नजर आईं। प्रेयर मीट में हेमा मालिनी को काफी भावुक देखा गया। मीडिया से बात करते हुए हेमा ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मुझे धरम जी के लिए इस तरह से प्रेयर मीट रखनी पड़ेगी। ये मेरे लिए काफी असहनीय है।

दो डॉक्यूमेंट्रीज भी दिखाई गईं 

उन्होंने कहा, हमारा 57 साल पुराना रिश्ता है, हमने साथ में काफी अच्छा समय गुजारा, आज भी मैं सरप्राइज और खुश होती हूं कि ऑन स्क्रीन लव लाइफ के साथ हम रियल लाइफ लव पार्टनर बने। हमने 45 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 25 सुपरहिट रहीं।  प्रेयर मीट में दो डॉक्यूमेंट्रीज भी दिखाई गई थीं, जिनमें से एक में धर्मेन्द्र की उर्दू शायरी थी, तो दूसरी अनिल शर्मा ने बनाई थी। इस दौरान भजन भी हुए थे।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बता दें कि, हाल ही में हेमा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने धर्मेन्द्र से जुड़ी यादें थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘धर्मेंद्र जी के लिए स्पेशल ट्रिब्यूट, वीडियो में उनकी एवरग्रीन अपील, उनकी प्रतिभा और उनकी सभी फिल्मों में उनकी प्रभावशाली भूमिका को दिखाया गया था। हेमा ने आगे लिखा है- इस विज़ुअल ट्रिब्यूट को उन दो प्रेयर मीट के लिए बनाया गया था, जो मैंने दिल्ली और मथुरा में धर्मेन्द्र जी के लिए आयोजित की।

धर्मेन्द्र ने की थी दो शादियां 

Dharmendra's Prayer Meet

गौरतलब है कि, धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं, उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनके दो बच्चे हैं सनी देओल और बॉबी देओल हैं। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी है, जो वर्तमान समय में मथुरा से सांसद हैं और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। हेमा से धर्मेंद्र ने प्रकाश से तलाक लिए बिना शादी की थी।

 

इसे भो पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection: ‘हाउसफुल 5’ ने तोड़े 14 फिल्मों के रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?