Home » मनोरंजन » Sukesh’s Christmas Gift: सुकेश ने जैकलीन लिखा खत, बताया-पूरा किया तुम्हारा एक और सपना

Sukesh’s Christmas Gift: सुकेश ने जैकलीन लिखा खत, बताया-पूरा किया तुम्हारा एक और सपना

News Portal Development Companies In India
JacquelineFernandez

Sukesh’s Christmas Gift: कई सालों से जेल में बंद ठग सुकेश चन्द्र शेखर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि उसने दावा किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस को उसने इस बार भी क्रिसमस पर एक ख़ास तोहफा दिया है। उसका कहना है कि जैकलिन को उसने बेवर्ली हिल्स में एक नया घर दिया है।

इसे भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection: ‘हाउसफुल 5’ ने तोड़े 14 फिल्मों के रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

जैकलिन को लिखा पत्र

Sukesh's Christmas Gift:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने बुधवार को जेल से जैकलिन को एक लेटर लिखा, जिसमें उसने अपने प्यार का इजहार किया और महंगे तोहफे ब्यौरा दिया। उसने एक्ट्रेस को बेबी कहते हुए लिखा, इस शुभ दिन पर मैं आपको ‘द लव नेस्ट’ भेट करता हूं, बेवर्ली हिल्स में आपका नया, हमारा नया घर। हां, मेरी जान, वही घर जो मैंने तुम्हारे लिए, हमारे लिए बनाया था।

गिफ्ट किया घर

उसने आगे लिखा, जिसके बारे में तुमने सोचा था, कि वह कभी पूरा नहीं होगा। उसने कहा-  बेबी, मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि मैंने तुम्हारे इस सपने को भी पूरा कर दिया और आज क्रिसमस के दिन तुम्हें ये घर मैं तोहफे में दे रहा हूं।’ उसने खत में दावा किया  कि, उसकी ये प्रापर्टी उसकी प्लानिंग से कहीं अधिक बड़ी है।

जैकलिन को संबोधित करते हुए उसने लिखा, जान ये हमारी पिछली प्लानिंग से कहीं अधिक बड़ी और बेहतर है यानी हमारे घर के चारों तरफ एक प्राइवेट जगह पर, हमारा अपना ’19’ होल वाला गोल्फ कोर्स भी होगा।’ पत्र में उसने जैकलिन के एक और सपने को पूरा करने का जिक्र किया है। उसने कहा कि वह उनके एक और सपने को पूरा करने की तैयारी कर रहा है। उसने बताया कि एक आईपीएल टीम का मालिक बनने का प्रयास कर रहा है। उसने कहा कि, उसने आरसीबी के लिए बोली लगा दी है, उम्मीद है कि जल्द ही उसे इसमें हिस्सेदारी मिल जाएगी।

 मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बंद है जेल में

उल्लेखनीय है कि, एक हाईफाई प्रोफाइल में पैसों की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज का नाम सुर्ख़ियों में आया था। जांच में पता चला था कि, सुकेश कथित तौर पर एक ठग है और जेल में रहते हुए भी करोड़ों की उगाही करने का आरोप है उस पर। कहा जाता है कि, उसने कई प्रतिष्ठित हस्तियों को अपना शिकार बनाया है।

जैकलिन ने जांच में किया सहयोग

इस कथित धोखाधड़ी के मामले ने मीडिया का ध्यान उसकी तरफ खींचा। जांच के दौरान ED ने जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ भी की थी, तब एक्ट्रेस कहा था कि, उन्हें सुकेश की क्राइम हिस्ट्री की जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं जैकलिन ने जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग किया।

 

इसे भी पढ़ें- Rekha New Movie: 11 साल बाद फिर से एक्टिंग करेंगी रेखा, इस फिल्म में आएंगी नजर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?