Home » अन्य » भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की कप्तानी नहीं करेंगे रोहित शर्मा!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की कप्तानी नहीं करेंगे रोहित शर्मा!

News Portal Development Companies In India
Rohit SHarma

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। सीरीज से पहले इस बात की चर्चा तेज हो चुकी है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज मिस करते हैं तो पूरी सीरीज के लिए किसी और को भारत का कप्तान चुना जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: शर्मनाक हार पर आया रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘हम नहीं दे पाए अपना सर्वश्रेष्ठ’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जताई असहमति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा निजी कारणों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं। इस पर गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी असहमति जताई।

उप कप्तान को बनाया जाये कप्तान

Sunil Gavaskar

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ”हमने पढ़ा कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, हो सकता है कि वह दूसरे टेस्ट में भी न खेलें, यदि यही समस्या है, तो मैं कहूंगा कि भारतीय चयन समिति को कहना चाहिए कि अगर वह आराम करना चाहते हैं, तो कर लें, अगर उनका को निजी काम है तो वह उसे देख लें, क्योंकि अगर आप दो-तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर एक खिलाड़ी के रूप में जाना चाहिए, न कि  कप्तान के तौर पर, हम इस दौरे पर उप-कप्तान को कप्तान बना देंगे।”

न्यूजीलैंड सीरिज जीती होती तो बात अलग होती 

गावस्कर ने आगे कहा, ”भारतीय टीम बहुत महत्वपूर्ण है, मैं कहूंगा कि अगर हमने न्यूजीलैंड श्रृंखला 3-0 से जीती होती तो यह एक अलग कहानी होती। चूंकि हम सीरीज 3-0 से हार गए हैं इसलिए हमें एक कप्तान की जरूरत है।’ कप्तान को टीम जोड़नी है। अगर  मैच के शुरुआत में कप्तान नहीं है तो किसी और को कप्तान बनाया जाए।’

गावस्कर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने कहा, “मैं सनी से पूरी तरह अहसमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। हालांकि अगर उन्हें घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी वाइफ एक बच्चे को जन्म देने वाली है तो यह बहुत खूबसूरत पल है और आप उन पर अपना ध्यान दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series: नो रेस्ट, न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार हुए रोहित शर्मा, वायरल हुआ प्रैक्टिस का वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?