Home » खेल » IND vs SA 3rd T20: तिलक और अभिषेक की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त

IND vs SA 3rd T20: तिलक और अभिषेक की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त

News Portal Development Companies In India

IND vs SA 3rd T20: बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया। सेंचुरियन स्टेडियम में तिलक ने बल्ले से खूब धमाल मचाया और मेजबान टीम के बालिंग अटैक को चारों खाने से चित्त कर दिया। तिलक के साथ-साथ युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी शानदार अर्ध्यशतकीय पारी खेली। उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक बिना ताली बजाये नहीं रह सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 219 रन बनाये। तीसरे टी20 में दमदार प्रदर्शन के साथ ही टीम इंडिया ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

इसे भी पढ़ें- IND vs SA: आज आमने-सामने होंगी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें, ये है पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

भारत ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड

IND vs SA 3rdT20:

टीम इंडिया ने 2024 में आठवीं बार 200 से ज्यादा का ओवरऑल स्कोर बनाया। इसके साथ ही एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड सूर्यकुमार एंड कंपनी के नाम दर्ज हो गया। आज भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2023 में भारतीय टीम इस फॉर्मेट में सात बार 200 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा चुकी थी।

जापान को भी पछाड़ा 

इस मामले में भारत, जापान से आगे निकल गया है। जापान ने इस साल सात बार टी-20 मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। संजू सैमसन के शून्य पर आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 107 रन की विस्फोटक साझेदारी खेली। अभिषेक ने तेज पारी खेलते हुए महज 25 गेंदों पर 50 रन जड़े।

 तिलक ने मारे शानदार शॉट 

कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह तीसरे नंबर पर खेलने आये तिलक वर्मा की भी शुरुआत शानदार रही। तिलक ने स्टेडियम के चारों कोनों में एक के बाद एक शॉट मारे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 50 गेंदें पूरी करने के बाद तिलक ने गियर बदला और अगली 18 गेंदों में जोरदार प्रहार करते हुए 50 रन बनाए। तिलक ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक 51 गेंदों में पूरा किया। तिलक 107 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी पारी के दौरान आठ चौके और सात छक्के लगाए।

काम नहीं आया मार्को जानसन का संघर्ष 

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से मार्को जानसन ने अंतिम ओवरों में जमकर संघर्ष किया और शानदार पारी खेलते हुए महज 17 गेंदों में 54 रन बनाए। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान जानसन ने 317 के स्ट्राइक रेट से कहर बरपाया और चार चौके व पांच छक्के लगाए। वहीं हेनरिक क्लानुस ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल जीतने के लिए 25 रनों की जरूरत थी, लेकिन जानसन के आउट होने से टीम की जीत की उम्मीदें धराशायी हो गईं और वह हार गई।

इसे भी पढ़ें-IND vs SA: भारत के हाथ से फिर फिसली जीत, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हराया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?