Home » खेल » IPL 2025 RCB: विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान!

IPL 2025 RCB: विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान!

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। IPL 2025 RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ ऐसी टीमें भी हैं जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान का नाम तय नहीं किया है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि  विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करेंगे, लेकिन इसी बीच एक नये कप्तान का नाम सामने आ गया है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: इन तीन गेंदबाजों को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहती है KKR

सामने आ रहा इस युवा खिलाड़ी का नाम 

इससे पहले 2024 के आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा। अब आरसीबी ने प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है, ऐसे में विराट के कप्तान बनने की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि अब टीम में शामिल एक नये युवा खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है, जो टीम का नेतृत्व कर सकता है। आरसीबी ने विराट के साथ इस खिलाड़ी को भी रिटेन किया है। इस युवा खिलाड़ी का नाम रजत पाटीदार है।

शानदार फार्म में है ये युवा खिलाड़ी 

रजत पाटीदार मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए शानदार फॉर्म में हैं। पाटीदार ने पिछली पांच पारियों में 78, 62, 68, 4 और 36 रन जड़े थे। पाटीदार ने अपने दमदार प्रदर्शन से आरसीबी को तीसरा स्थान दिलाया था। वह न केवल एक अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि एक अच्छे कप्तान भी हैं। सैयद मुश्ताक अली कप में शानदार परफार्म करके उन्होंने खुद को साबित कर दिया है।

लंबे समय तक RCB  के कप्तान थे विराट 

वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह लंबे समय तक आरसीबी के कप्तान रहे थे, लेकिन साल 2022 के सीजन में उन्होंने स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद पहली बार आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, नीलामी से पहले ऐसी खबर आ रही थी कि आरसीबी केएल राहुल को खरीदेगी और उन्हें अपना कप्तान बनाएगी लेकिन नीलामी में ऐसा नहीं हुआ। इधर, केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 1.40 करोड़ में खरीद लिया।

आईपीएल 2025- ये है RCB की टीम

विराट कोहली, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट, रजत पाटीदार,  जितेश शर्मा, नुवान तुषारा,  रसिख डार सलाम, देवदत्त पडिक्कल,  सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, लुंगी नगिदी, भुवनेश्वर कुमार,रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड,  मनोज भंडागे, जैकब बेथल, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

इसे भी पढ़ें- KL राहुल को सता रही है टीम इंडिया की याद, T20 में वापसी की जताई इच्छा, IPL 2025 को लेकर कही ये बात 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?