Home » खेल » Champions Trophy 2025: ICC हल कर रहा भारत-पाक विवाद, जल्द जारी होगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

Champions Trophy 2025: ICC हल कर रहा भारत-पाक विवाद, जल्द जारी होगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

News Portal Development Companies In India

 नई दिल्ली। Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, इसकी वजह से टूर्नामेंट का शेड्यूल तक अभी जारी नहीं किया जा सका है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि इनके बीच का विवाद कैसे खत्म किया जाये और कब टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जाये? हालांकि आईसीसी दोनों के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: PCB के मंसूबों पर फिरा पानी, अब POK नहीं ले सकेगा चैंपियंस ट्रॉफी

हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हुआ पाकिस्तान 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का समाधान ढूंढने में जुटी है। भारत द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद से ही टूर्नामेंट शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है। रिपोर्टों में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हो गया है, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

पीसीबी ने दो अधिकारियों को भेजा दुबई 

पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर चर्चा के लिए दो अधिकारियों को दुबई भेजा है। पीसीबी के पूर्व प्रबंध निदेशक सलमान नसीर और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक सूमर सईद को गतिरोध को हल करने के लिए हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए दुबई में रहने के लिए कहा गया है।

सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ रही बातचीत 

रिपोर्ट में एक शेड्यूल का भी जिक्र है।  कहा जा रहा है कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शेड्यूल की भी घोषणा की जा सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल कब जारी किया जायेगा।

अभी नहीं की गई अधिकारिक पुष्टि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन “हाइब्रिड मॉडल” में किया जाएगा। इस मॉडल के तहत भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस कप खेलेगी। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। शेड्यूल जारी होने पर ही साफ हो पाएगा कि टीम इंडिया कहां मैच खेलेगी।

इसे भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: PCB ने ICC को सुनाया फैसला, भारत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?