



India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में होगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सीरीज के अब तक खेले गए पहले तीन मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला था। हालांकि अभी तक टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिला था। पहले मैच में वॉशिंगटन सुंदर और दूसरे में आर अश्विन को मौका दिया गया था। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए रवींद्र जड़ेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। अब चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- India vs Australia: गाबा में अगर रोहित शर्मा ने कर दिया ये काम, तो पीछे हो जाएंगे सहवाग
सिराज हो सकते हैं टीम से बाहर
मोहम्मद सिराज ने अब तक सीरीज के तीनों मैच खेले हैं लेकिन अब रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में दो स्पिन गेंदबाजों को उतार सकते हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज को मेलबर्न टेस्ट के लिए 11 सदस्यीय टीम से बाहर किए जाने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में बाहर रहे वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। अब चौथे टेस्ट में रवींद्र जड़ेजा और वॉशिंगटन सुंदर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।
???????? Jasprit Bumrah’s confidence in his skillset, clarity of thought, and simple approach make it very easy for me.#TeamIndia captain Rohit Sharma shares his thoughts on captaining Jasprit Bumrah and his impact in the series so far. ????#AUSvIND | @ImRo45 | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/WiXulJhqlj
— BCCI (@BCCI) December 24, 2024
रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग?
इस सीरीज में अब तक कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत नहीं की है। तीनों मैचों में जयसवाल और के.एल. राहुल ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की जबकि रोहित ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की। अब देखना यह होगा कि रोहित मेलबर्न टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करेंगे या नहीं।
इसको लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, “हमें इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? यह हमें खुद ही पता लगाना होगा। यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिस पर हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा की जाये। हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए जो भी करना होगा, हम वह करेंगे।”
ये है संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें- India vs Australia, Pink Ball Test: पहले दिन का खेल खत्म, आस्ट्रेलिया ने बनाए 86 रन