IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच में 19 साल के युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉन्स्टेंस ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। कॉन्स्टेंस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने डेब्यू मैच में 52 गेंदों में अर्धशतक बनाया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट्स लगाए और विराट से भी भिड़ गए।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: यशस्वी के साथ के एल राहुल या रोहित, कौन करेगा ओपनिंग, सामने आया बड़ा अपडेट
सैम कॉन्स्टेंस का पहला गेम कई मायनों में दिलचस्प साबित हुआ। पहली पारी में कॉन्स्टेंस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद विराट कोहली के साथ भी टकराए। सैम कॉन्स्टेंस ने जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया और 60 रनों की शानदार पारी खेली।
कॉन्स्टेंस ने तोड़ा बुमराह का घमंड
सैम कॉन्स्टेंस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच के पहले ओवरों में तूफानी गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपनी अनूठे रिवर्स रैंप शॉट से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बुमराह की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही कॉन्स्टेंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को यादगार बना दिया। पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी रहे बुमराह की गेंद पर तीन साल और 4,483 गेंदों के बाद पहली बार टेस्ट में किसी खिलाड़ी ने छक्का लगाया है। सैम कॉन्स्टेंस का यह कारनामा उनकी पारी की महज 23वीं गेंद पर देखने को मिला।
WHAT ARE WE SEEING!
Sam Konstas just whipped Jasprit Bumrah for six 😱#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/ZuNdtCncLO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
कोहली के साथ हुई की सैम कॉन्स्टेंस झड़प
मैदान पर विराट कोहली और सैम कॉन्स्टेंस के बीच गरमा गरमी भी देखने को मिली। 10वें ओवर के बाद पिच पर चलने के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच टकराव देखने को मिला। कोहली ने कॉन्स्टस को चुनौती दी, लेकिन युवा बल्लेबाज ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें तीखा जवाब दिया। इस पर उस्मान ख्वाजा ने मुस्कुराकर स्थिति को शांत किया, लेकिन इस घटना के बाद मैच तनावपूर्ण हो गया।
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
जड़ेजा ने किया सैम का शिकार
सैम कॉन्स्टेंस ने भले ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला कर रहे थे, लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने कॉन्स्टेंस को आउट कर दिया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम कॉन्स्टेंस फ्रंटफुट पर थे और डिफेन्स की कोशिश कर रहे थे, तभी रवींद्र जड़ेजा ने उन्हें जड़ेजा स्टाइल में आउट कर दिया। उन्होंने उम्मीद से कम स्विंग की, जिससे गेंद उनके अंदरूनी किनारे से फिसलकर सैम के फ्रंट पैड पर जा लगी। इस घटना के बाद अंपायर गॉफ ने तत्काल उंगली उठा दी और कॉन्स्टेंस को पवेलियन वापस जाना पड़ा। सैम कॉन्स्टेंस ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 92.30 की स्ट्राइक रेट से 60 बनाये। ये रन उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 गेंदों पर बनाये।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: MCG टेस्ट से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, चोटिल हुए राहुल-रोहित