



India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का प्रदर्शन शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने पारी में सबसे ज्यादा 140 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी एक बार फिर आलोचना के घेरे में आ गई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने रोहित की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। पूर्व दिग्गजों का मानना है कि इस मैच में रोहित ने एक बार फिर कई गलत फैसले लिए। सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से हटाकर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करना है।
इसे भी पढ़ें- India vs Australia: आस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 19 साल के इस खिलाड़ी को भी दी टीम में जगह
सुनील गावस्कर ने गेंदबाजी पर उठाए सवाल
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की गेंदबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर आपको बाउंसर फेंकना है, तो हेलमेट बैज के आसपास फेंकें, कमर के आसपास नहीं, मैं बहुत निराश हूं।’ यह नई गेंद बर्बाद हो गई है। आकाशदीप ने हर जगह गेंदबाजी की। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करके नई गेंद को बर्बाद कर दिया। भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग में भी लापरवाही बरत रहे हैं।’
Rohit Sharma in Last 14 Innings
6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3Runs : 155
Average : 11.07Time for Retirement from Test format!#INDvsAUS pic.twitter.com/A1DBQmBbQs
— ???????????????????????? (@Shebas_10dulkar) December 27, 2024
रवि शास्त्री भी दिखे असंतुष्ट
रवि शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिन गेंदबाजों को शामिल करने के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘अगर आपको 40 ओवर के बाद गेंदबाजी करानी है तो आपको दो स्पिनर जरूरत क्यों हैं?” मेलबर्न में स्पिनरों को हमेशा एक ओवर या डेढ़ ओवर में गेंदबाजी करनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आया कि जडेजा और सुंदर ने 40 ओवर के बाद गेंदबाजी क्यों की, भारत को बुमराह से शुरुआत करनी चाहिए थी, लेकिन सिराज से पहले ओवर की गेंदबाजी कराई गई।
बैटिंग में भी फेल रोहित
मेलबर्न टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फेल हो गए हैं। इस बार रोहित ओपनिंग की, लेकिन वे यहां भी फ्लॉप रहे। हिटमैन का बल्ला इस समय उनका साथ नहीं दे रहा है। पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित को पैट कमिंस ने आउट किया।
इसे भी पढ़ें- India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट में ये ऐसी सकती है रोहित शर्मा की सेना, आउट हो सकता है ये प्लयेर