Home » खेल » BCCI’s New Secretary: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेगा ये शख्स, SGM में हुआ ऐलान

BCCI’s New Secretary: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेगा ये शख्स, SGM में हुआ ऐलान

News Portal Development Companies In India
BCCI's New Secretary

BCCI’s New Secretary: बीसीसीआई की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में नए सचिव के नाम पर सहमति बन गई है और उनके नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई का नया सचिव बनाने पर फैसला हुआ है। सैकिया जय शाह की जगह लेंगे। दरअसल, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ये पद खाली था।

इसे भी पढ़ें-  BCCI Meeting: लीक हुईं BCCI की बातें, रोहित को रिप्लेस करने पर साफ़ हुआ रुख

अंतरिम सचिव के रूप में देख रहे थे काम काज

बीते 1 दिसंबर को जय शाह के जाने के बाद से सैकिया ने बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम काज देख रहे हैं। बीसीसीआई की नियमावली के मुताबिक, किसी भी रिक्त पद को 45 दिनों के भीतर एसजीएम बुलाकर भरा जाना चाहिए।  यही वजह है कि रविवार को ये मीटिंग हुए और नये सचिव के नाम का ऐलान किया गया। ये बैठक 43 वें दिन आयोजित हुई।

 

कोषाध्यक्ष का भी हुआ ऐलान

रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सैकिया के साथ-साथ प्रभुतेज सिंह भाटिया को भी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष चुना गया। भाटिया आशीष शेलार का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में पद संभालने के बाद बीसीसीआई से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार ज्योति द्वारा मंगलवार को सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सैकिया और प्रभुतेज रिक्त पदों के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे।

 

जानिए कौन हैं देवजीत सैकिया

एक क्रिकेटर के रूप में देवजीत सैकिया का करियर बहुत छोटा था। उन्होंने 1990-91 में केवल चार प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 53 रन बनाए और नौ विकेट लिए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह वकील बन गये। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकालत की प्रैक्टिस की थी।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS: मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया नहीं भेजना चाहती BCCI, सामने आई ये बड़ी वजह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?