Home » खेल » CT 2025 India Team: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित के नेतृत्व में उतरेंगे खिलाड़ी, इन्हें किया गया बाहर

CT 2025 India Team: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित के नेतृत्व में उतरेंगे खिलाड़ी, इन्हें किया गया बाहर

News Portal Development Companies In India
CT 2025 India Team

मुंबई। CT 2025 India Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई। 29 फरवरी से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम के मुख्य कोच रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा घोषित टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह दी गई है। भारत चैंपियन ट्राफी के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Will Go To Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा!

 एक ग्रुप में है भारत-पाक

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट के लिए एक टीम भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का फार्मूला अपनाया। चैंपियंस कप में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार टीमों के दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप चरण में 12 मुकाबले होंगे। उसके बाद सेमीफ़ाइनल और  फिर फ़ाइनल होगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और उनका मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद वह पाकिस्तान से भिड़ेगा, फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से उसका सामना होगा। चैंपियंस कप का फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा।

 

सिराज, सैमसन और रेड्डी को नहीं मिली जगह

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी जगह पक्की नहीं कर सके। सिराज पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया।

शुभमन गिल को मिली उप कप्तानी

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान होंगे। शुभमन 2023 वनडे विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे। चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया है। नये चहरे के तौर पर यशस्वी जयसवाल, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है।

कुलदीप को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुए मैच स्पिनर कुलदीप यादव को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण कुलदीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में चोटिल हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि  बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन तीसरे वनडे में उनके प्रदर्शन को लेकर संदेह है क्योंकि अगरकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।

शमी और यशस्वी पर भरोसा

वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शमी की वनडे टीम में वापसी हो गई है। शमी वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं और आईसीसी टूर्नामेंट में फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। वहीं, युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पर भी वनडे फॉर्मेट में भरोसा जताया गया है। वह टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के लिए एक विकल्प हैं। यशस्वी 2024 में शानदार फॉर्म में दिखे थे।

ये है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

इसे भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, सामने आई ये अहम जानकारी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?